भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट का रविवार को पांचवा दिन है. युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया के पास बर्मिंघम में टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी करने का शानदार मौका है. लेकिन टीम इंडिया के इस उम्मीद पर इंद्र देव पानी फेर सकते हैं. पांचवें दिन के खेल में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.
बर्मिंघम में चौथे और पांचवें दिन रात भर बारिश हुई हुई है. इसके सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है. बीबीसी वेदर के अनुसार रविवार को टेस्ट मैच शुरू होने पर एक घंटे पहले यानि 9 बजे तक बारिश होने की संभावना है.ऐसे में पांचवें दिन पूरा खेल होने की संभावना कम है. दिन की शुरुआत बारिश से होने पर भारतीय टीम को ओवरों का नुकसान उठाना होगा, जो इंग्लैंड के संजीवनी से कम नहीं होगा.
एजबेस्टन में रविवार को पूरे दिन रुक रुक बारिश की संभावना है. हालांकि 2 बजे के आसपास इसकी संभावना मात्र 20 फीसदी है. ऐसे में टीम इंडिया आखिरी के चार घंटों में बिना रुकावट के गेंदबाजी कर सकती है. भारत के पास आखिरी समय में बाजी पलटने का ये शानदार मौका बन सकता है.
भारतीय गेंदबाजों को कम तापमान और दिन भर बादल छाए रहने की वजह से फायदा मिल सकता है. आकाशदीप और मोहम्मद सिराज जैसी गेंदबाजी कर रहे हैं उसका सामना करना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए खासा मुश्किल होगा. नई गेंद मिलने के लिए भारत को 64 ओवर का इंतजार करना है और ऐसे में वो दुआ करेगी कि बारिश न हो.
टीम इंडिया इस समय मजबूत स्थिति में है. उसे जीतने के लिए सात विकेट चाहिए. वहीं इंग्लैंड अभी भी लक्ष्य से 536 रन दूर है. मेजबान टीम के पास मैच ड्रा कराने का अलावा कोई विकल्प नहीं है. भारत ने की बात करें तो उसने अपनी दूसरी पारी 427 रन पर 6 विकेट पर घोषित की थी. इंग्लैंड को उसने जीतने के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया था. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर उसने 72 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे.