menu-icon
India Daily

Serial Killer Arrested In Delhi: 24 साल बाद चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे, टैक्सी चालकों का सीरियल किलर गिरफ्तार

Serial Killer Arrested In Delhi: लंबा और उसके साथी टैक्सी किराए पर लेते, उसे बेहोश कर मार देते और शव पहाड़ों में फेंक देते. फिर वे टैक्सी नेपाल में बेच देते थे, जिससे उनकी साजिश छिप जाती थी. यह एक खतरनाक अपराध का तरीका था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Serial Killer Arrested In Delhi
Courtesy: social media

Serial Killer Arrested In Delhi: 24 सालों से फरार चल रहे खतरनाक सीरियल किलर अजय लांबा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. लांबा पर चार टैक्सी चालकों की हत्या का आरोप है. वह अपने साथियों के साथ टैक्सी बुक करता, उत्तराखंड की यात्रा करता और रास्ते में ड्राइवर को बेहोश कर गला घोंटकर हत्या कर देता. इसके बाद शव को पहाड़ियों में फेंक देता और टैक्सी को नेपाल में बेच देता था.

DCP आदित्य गौतम ने जानकारी दी, 'आरोपी एक कुख्यात लुटेरा और हत्यारा है, जो 2001 में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में टैक्सी चालकों की हत्या और लूट के चार मामलों में शामिल था. लांबा शवों को पहाड़ी इलाकों में फेंक देता था ताकि पुलिस को सुराग न मिले. पुलिस के अनुसार, चार हत्याओं में से सिर्फ एक शव बरामद हुआ है. दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

अपराध की लंबी फेहरिस्त

48 वर्षीय अजय लांबा दिल्ली का रहने वाला है और छठी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद वह बरेली (यूपी) चला गया और वहीं धीरेंद्र व दिलीप नेगी के साथ मिलकर हत्या की वारदातों को अंजाम देने लगा. पुलिस के मुताबिक, लांबा पर चोरी से लेकर अवैध हथियार रखने तक के कई मामले दर्ज हैं.

नेपाल में बिताया दशक

पुलिस की माने तो लांबा 2008 से 2018 तक नेपाल में रहा और बाद में देहरादून शिफ्ट हो गया. 2020 से वह उड़ीसा से दिल्ली और अन्य राज्यों में गांजा सप्लाई करने के गिरोह से भी जुड़ गया. 2021 में NDPS एक्ट के तहत दिल्ली के सागरपुर में गिरफ्तार हुआ.

वहीं 2024 में उड़ीसा के बेरहामपुर में एक ज्वेलरी शॉप डकैती में भी पकड़ा गया. इन मामलों में वह ज़मानत पर बाहर था. 'उसने कभी किसी को नहीं बताया कि वो 2001 की हत्याओं में शामिल था या फरार चल रहा है,' पुलिस ने बताया. क्राइम ब्रांच की टीम ने मैनुअल और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए उसे ट्रैक किया.