Aamir Khan Last Film: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं. हाल ही में राज शमनी के पॉडकास्ट में उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर बड़ा बयान दिया. आमिर ने कहा कि यह उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है, क्योंकि इसके बाद वह कुछ और करने की जरूरत महसूस नहीं करेंगे.
आमिर ने बताया कि महाभारत बनाना उनका सालों पुराना सपना है. उन्होंने कहा, 'महाभारत की कहानी इतनी विशाल और भावनात्मक है कि इसे करने के बाद मुझे लगेगा कि अब कुछ और करने की जरूरत नहीं. इसमें दुनिया की हर भावना और कहानी समाई है.' आमिर 20 जून, 2025 को सितारे ज़मीन पर की रिलीज के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे.
जब आमिर से उनकी आखिरी फिल्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मशहूर एक्टर एके हंगल का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'मैं काम करते हुए मरना चाहता हूं. लेकिन अगर मुझे एक प्रोजेक्ट चुनना हो, तो वह महाभारत होगा. शायद इसके बाद मुझे लगे कि अब और कुछ नहीं करना.' उनकी यह बात उनके जुनून और समर्पण को दर्शाती है.
पहले हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि महाभारत को एक फिल्म में समेटना मुश्किल है. उन्होंने कहा, 'हमें इसे कई फिल्मों में बनाना होगा. कई डायरेक्टर की जरूरत पड़ेगी. जैसे लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की तीनों फिल्में एक साथ शूट हुई थीं, वैसे ही हम कुछ ऐसा कर सकते हैं.' यह प्रोजेक्ट उनकी महत्वाकांक्षा को दर्शाता है.
आमिर की अगली फिल्म सितारे जमीन पर उनकी सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है. इसमें वह जेनेलिया डिसूजा और दस नए सितारों के साथ बास्केटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे. आर.एस. प्रसन्ना की डायरेक्टेड यह स्पोर्ट्स ड्रामा 20 जून, 2025 को रिलीज होगी. आमिर और अपर्णा पुरोहित इस फिल्म के निर्माता हैं.
आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. इसके बाद उनकी वापसी और महाभारत जैसे बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा ने फैंस में उत्साह जगा दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा, 'आमिर का महाभारत सिनेमा के लिए मील का पत्थर होगा.'