menu-icon
India Daily

'रोहित-कोहली को खलेना चाहिए अगला...', पूर्व कीवी बल्लेबाज ने RO-KO को लेकर कह दी बड़ी बात

रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने इंटरनेशनल रिटायरमेंट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर अपनी राय शेयर की है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Virat-Rohit Retirement
Courtesy: x

Virat-Rohit Retirement: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली, अपने इंटरनेशनल रिटायरमेंट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर अपनी राय शेयर की है. टेलर का मानना है कि रोहित और कोहली को 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखना चाहिए. बता दें दोनों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन ODI में अपनी मौजूदगी को बरकरार रखने की इच्छा जताई है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, दोनों ने वनडे क्रिकेट में खेलने की इच्छा दिखाई है. अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोनों खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए हैं. अपनी लय को बनाए रखने के लिए उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. यह सीरीज उनके लिए एक बड़ा मंच होगी, जहां वे अपनी फॉर्म और फिटनेस को साबित कर सकते हैं.

फिटनेस पर क्या बोले रॉस टेलर 

नोएडा में आयोजित चैंपियंस लीग टी-10 ट्रॉफी के दौरान रॉस टेलर ने रोहित और कोहली के वनडे भविष्य पर अपनी राय शेयर की. उन्होंने कहा, "अच्छा, आप विराट और रोहित को ही देख लीजिए, वे अब भी फिट हैं, उतना ही क्रिकेट खेल रहे हैं. इस स्तर का क्रिकेट खेलना उनके शरीर के लिए काफी थका देने वाला है. वे दोनों पेरेंट्स भी हैं, और घर और बच्चों से लंबे समय तक दूर रहना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है." टेलर ने यह भी जोड़ा कि दोनों खिलाड़ी शारीरिक रूप से फिट हैं और लगातार रन बना रहे हैं.

मैंने उसे बहुत शुरूआती दौर से खेलते हेउ देखा है: टेलर 

रॉस टेलर ने विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने विराट के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, "वह 18-19 साल का युवा खिलाडी था, थोड़ा सा मोटा विराट कोहली. कैमरन व्हाइट ने कहा, 'इस लड़के को देखो? वह वर्ल्ड क्लास बनने जा रहा है.' वह अच्छा था. लेकिन वह शानदार खिलाड़ी बन गया है. जाहिर है, वह आरसीबी के प्रति बेहद वफादार हैं, लेकिन साथ ही, उन्होंने भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट के लिए जो किया है, वह शानदार रहा है." टेलर ने यह भी कहा कि उनके मन में कोहली के लिए हमेशा एक खास जगह रही है, क्योंकि उन्होंने उन्हें किशोरावस्था से एक दिग्गज खिलाड़ी बनते देखा है.

आरसीबी और कोहली का योगदान

टेलर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के प्रति कोहली की वफादारी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस साल आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतना कोहली के लिए एक विशेष उपलब्धि थी. टेलर ने इसे भारतीय क्रिकेट और वैश्विक क्रिकेट के लिए कोहली के योगदान का हिस्सा बताया.