menu-icon
India Daily

IPL 2025: विराट कोहली नहीं! फाइनल में कौन बनेगा प्लेयर ऑफ द मैच, डेविड वॉर्नर ने इस खिलाड़ी का लिया नाम

IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपनी जगह बना ली है. उन्हें दूसरी टीम का इंतजार है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का मानना है कि फाइनल मुकाबले में जोश हेजलवुड प्लेयर ऑफ द मैच बनेंगे.

David Warner
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने क्वालिफायर 1 में शानदार जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह 2016 के बाद पहली बार है जब RCB फाइनल में पहुंची है. उस समय सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में RCB को हराया था. 

अब वॉर्नर ने इस सीजन के फाइनल के लिए अपनी भविष्यवाणी की है, और हैरानी की बात यह है कि उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच के लिए विराट कोहली का नहीं, बल्कि एक और खिलाड़ी का नाम लिया है. 

डेविड वॉर्नर की भविष्यवाणी जोश हेजलवुड बनेंगे मैन ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह RCB को इस बार का IPL खिताब जीतने का प्रबल दावेदार मानते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम लिया.

वॉर्नर ने लिखा, "मुझे लगता है कि RCB खिताब जीतेगी और जोश हेजलवुड प्लेयर ऑफ द मैच बनेगा." यह भविष्यवाणी इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले सीजन (IPL 2024) में भी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था.

जोश हेजलवुड की शानदार फॉर्म

जोश हेजलवुड IPL 2025 में RCB के लिए सबसे बड़े हथियार साबित हुए हैं. उन्होंने 11 मैचों में 21 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 15.80 और स्ट्राइक रेट 11.40 रहा है. क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट लेकर RCB की जीत में अहम भूमिका निभाई

RCB का खिताब जीतने का सपना

RCB ने IPL का खिताब अभी तक नहीं जीता है, और यह उनके लिए पहला खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. विराट कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी, जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी, और अन्य खिलाड़ियों जैसे फाफ डु प्लेसिस और कैमरन ग्रीन के योगदान ने RCB को इस सीजन में मजबूत दावेदार बनाया है. फैंस को उम्मीद है कि इस बार RCB अपने खिताबी सूखे को खत्म करेगी.

Topics