PBKS vs MI Qualifier 2 Live Streaming: आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 2 मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रविवार, 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह हाई-वोल्टेज मैच फाइनल में जगह बनाने के लिए बेहद अहम है, जहां विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी.
मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर शानदार फॉर्म दिखाया, जबकि पंजाब को क्वालिफायर 1 में RCB के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो 3 जून को बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल में खेलती हुई दिखाई देगी.
मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 47 रनों का योगदान दिया. मुंबई ने 20 ओवर में 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे गुजरात 20 रनों से चूक गया.
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स का क्वालिफायर 1 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई और वे सिर्फ 101 रन ही बना सके. RCB ने इस लक्ष्य को 10 ओवर बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया. पंजाब को इस हार से उबरकर मुंबई के खिलाफ मजबूत वापसी करनी होगी.
लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को सात विकेट से हराया था. पंजाब ने 185 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था. इस जीत से पंजाब का मनोबल बढ़ा होगा, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुंबई इस बार कड़ी टक्कर देने को तैयार है.
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला यह क्वालिफायर 2 मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. फैंस स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ मैच का आनंद ले सकते हैं.
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. जियोसिनेमा पर फैंस फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री प्रदान करता है, जिससे दर्शकों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा.