menu-icon
India Daily

दिलशाद गार्डन में भाई-बहन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फ्लैट में मिली लाश

लिस ने दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा. साथ ही, फ्लैट की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है ताकि घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi News
Courtesy: Social Media

राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई और बहन ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना डी पॉकेट इलाके के एक फ्लैट में हुई, जहां दोनों 2021 से किराए पर रह रहे थे. सीमापुरी थाना पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह दिलशाद गार्डन के डी पॉकेट में स्थित फ्लैट नंबर 409 (ग्राउंड फ्लोर) से दुर्गंध आने की सूचना एक पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी. सूचना मिलते ही सीमापुरी थाना पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद पाया गया. इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फ्लैट में प्रवेश किया, जहां उन्हें एक युवक और एक युवती फंदे पर लटके हुए मिले. जांच में पता चला कि दोनों भाई-बहन थे जिनकी उम्र क्रमशः 32 और 28 साल बताई जा रही है. दोनों की पहचान बागपत, उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के रूप में हुई है.

पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा. साथ ही, फ्लैट की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है ताकि घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने आसपास के लोगों और परिवारजनों से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट या अन्य ठोस सुराग नहीं मिला है, जो इस आत्महत्या के पीछे की वजह को स्पष्ट कर सके.

पड़ोसियों का कहना है कि दोनों भाई-बहन बेहद शांत स्वभाव के थे और आमतौर पर किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे. कुछ लोगों ने बताया कि वे दोनों पिछले कुछ समय से फ्लैट में कम ही नजर आते थे. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों 2021 से इस फ्लैट में किराए पर रह रहे थे, लेकिन उनके पारिवारिक और निजी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.