Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 4 जून तक उत्तराखंड के अधिकांश मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तेज बौछारें भी पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के डायरेक्टर बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में प्री-मानसून की बारिश इस बार संतोषजनक रही है. उन्होंने आगे कहा कि 5 और 6 जून को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश और 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
उत्तराखंड में मई के महीने में इस साल सामान्य से 80% अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे मौसम में ठंडक बनी रही और तापमान में गिरावट देखने को मिला है. उत्तराखंड में इस बार सामान्य 64.7 मिमी के मुकाबले 116.6 मिमी बारिश देखने को मिली, जो सामान्य से अधिक रहा है. बागेश्वर में सबसे ज्यादा और उधम सिंह नगर में सबसे कम बारिश हुई. अकेले देहरादून में 123 मिमी बारिश दर्ज हुई.
इस बार मई में तापमान काफी राहत देने वाला रहा है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. पिछले साल जहां पारा 42 डिग्री के पार चला गया था, वहीं इस बार अधिकतम तापमान औसतन 34-35 डिग्री के बीच रहा.
बारिश के बाद रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. देहरादून में शुक्रवार रात का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा और ठंडक का एहसास कराया. जिले में 5.6 मिमी बारिश भी दर्ज हुई. लोगों ने रात में पंखों की जगह चादर का सहारा लिया.
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं का भी असर रह सकता है.