menu-icon
India Daily

नशे में कार चला रहे ड्राइवर ने 12 छात्रों को बुरी तरह रोंदा, चीख-पुकार से मचा हड़कंप; खौफनाक हादसा का Video वायरल

Pune Accident Video: शनिवार शाम पुणे के सदाशिव पेठ में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) की तैयारी कर रहे 12 छात्रों को नशे में धुत एक ड्राइवर ने अपनी कार से कुचल दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Drunk Driver Rams Tea Stall
Courtesy: X

Drunk Driver Rams Tea Stall: शनिवार शाम पुणे के सदाशिव पेठ में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) की तैयारी कर रहे 12 छात्रों को नशे में धुत एक ड्राइवर ने अपनी कार से कुचल दिया. यह हादसा तब हुआ जब ये छात्र दुकान पर चाय पी रहे थे और अचानक एक ह्वाइट हुंडई ऑरा कार सीधे उनके पास जा घुसी.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार ने एक साथ पांच छात्रों को जोरदार टक्कर मारी और सभी छात्र जमीन पर गिर गए. घटनास्थल पर हड़बड़ी मच गई और लोग शोर मचाने लगे. कुछ लोग घायल छात्रों को कार के नीचे से निकालने के लिए दौड़े. एक शख्स ने घायल महिला को अपनी बाहों में उठा लिया और अस्पताल की ओर दौड़ा. 

आरोपियों की पिटाई 

कुछ ही पल में वहां लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने ड्राइवर जयराम शिवाजी मुळे और उसके सह-यात्री राहुल गोसावी को कार से बाहर खींचकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें कार मालिक Digambar Yadav भी शामिल है. 

घायल छात्रों की हालत

हादसे में कुल 12 छात्र घायल हुए हैं. इनमें से चार छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनकी हड्डियां टूट गई हैं और उन्हें संचेती अस्पताल में भर्ती किया गया है. बाकी छात्रों का इलाज योगेश अस्पताल में जारी है. डीसीपी निखिल पिंगले ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ड्राइवर जयराम मुळे शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. 

उन्होंने कहा, 'हमने ड्राइवर जयराम मुळे, सह-यात्री राहुल गोसावी और कार के मालिक दीगंबर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. हम मामले की गहरी जांच कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.'