menu-icon
India Daily
share--v1

'अडानी पर राहुल हर दिन बोलते हैं...', चुप्पी वाले सवाल पर पीएम मोदी को प्रियंका गांधी ने दिया जवाब

तेलंगाना की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि आप बताइए कांग्रेस ने अंबानी और अडानी से कितना कालाधन लिया है. अब इस पर प्रियंका गांधी की सफाई आई है.

auth-image
India Daily Live
Priyanka Gandhi
Courtesy: Congress/X

Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना के वारंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबानी और अडानी पर राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर एक सवाल पूछा तो प्रियंका गांधी तिलमिला गईं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबानी-अडानी वाले बयान को लेकर अपने भाई के समर्थन में आ गईं और कहा कि उनका बाई हर दिन सवाल पूछता है. पीएम मोदी ने कहा था कि क्या उद्योगपतियों की कांग्रेस के साथ कोई गुप्त डील हो गई है क्या. 

रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए, वहीं यूपी में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने आज सवाल किया कि राहुल गांधी अडानी का नाम नहीं ले रहे हैं. सच्चाई यह है कि राहुल गांधी हर दिन अडानी का नाम लेते हैं और उनका कच्चा चिट्ठा खोलते हैं. राहुल गांधी हर दिन कहते हैं नरेंद्र मोदी की उद्योगपतियों के साथ साठ-गांठ है. नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपये उद्योगपतियों के माफ कर दिए लेकिन किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया. नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए.'



'पीएम मोदी दोस्तों का कर्ज करते हैं माफ'
प्रियंका गांधी ने अपने चुनावी कैंपने में कहा, 'कांग्रेस पेपर लीक को बंद करने के लिए काम करेगी. अग्निवीर स्कीम बंद कर दी जाएगी. किसानों का लोन माफ कर दिया जाएगा. वे किसानों को आत्महत्या करने के लिए छोड़ देते हैं और अमीरों का लोन माफ कर देते हैं.'

'राशन के लिए बीजेपी को न दें वोट, बनें आत्मनिर्भर'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'पिछले 10 साल से आपने मोदी की सरकार को परखा है, प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार रही. क्या इन 10 सालों में आपके जीवन में तरक्की आई है? पीएम मोदी ने आपको 5 किलो का राशन पकड़ा दिया. इससे आपका पेट तो भर जाता है लेकिन आपको इसे रोजगार नहीं मिलता, आप आत्मनिर्भर नहीं बन सकते. अब समय आ गया है कि आप जागरूक बन जाएं.'
 

प्रधानमंत्री मोदी ने अंबानी-अडानी को लेकर राहुल से क्या पूछा था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में एक चुनावी रैली में कहा था, 'पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे 5 उद्योगपति', 'अंबानी', 'अडानी' लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना 'प्राप्त' हुआ है?'

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!