Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना के वारंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबानी और अडानी पर राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर एक सवाल पूछा तो प्रियंका गांधी तिलमिला गईं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबानी-अडानी वाले बयान को लेकर अपने भाई के समर्थन में आ गईं और कहा कि उनका बाई हर दिन सवाल पूछता है. पीएम मोदी ने कहा था कि क्या उद्योगपतियों की कांग्रेस के साथ कोई गुप्त डील हो गई है क्या.
रायबरेली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए, वहीं यूपी में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने आज सवाल किया कि राहुल गांधी अडानी का नाम नहीं ले रहे हैं. सच्चाई यह है कि राहुल गांधी हर दिन अडानी का नाम लेते हैं और उनका कच्चा चिट्ठा खोलते हैं. राहुल गांधी हर दिन कहते हैं नरेंद्र मोदी की उद्योगपतियों के साथ साठ-गांठ है. नरेंद्र मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपये उद्योगपतियों के माफ कर दिए लेकिन किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया. नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए.'
सवाल तो हम पूछते रहेंगे- मोदी का अडानी से क्या रिश्ता है? pic.twitter.com/h9zPFKNIFE
— Congress (@INCIndia) May 8, 2024
'पीएम मोदी दोस्तों का कर्ज करते हैं माफ'
प्रियंका गांधी ने अपने चुनावी कैंपने में कहा, 'कांग्रेस पेपर लीक को बंद करने के लिए काम करेगी. अग्निवीर स्कीम बंद कर दी जाएगी. किसानों का लोन माफ कर दिया जाएगा. वे किसानों को आत्महत्या करने के लिए छोड़ देते हैं और अमीरों का लोन माफ कर देते हैं.'
#WATCH कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "आज इन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अडानी अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। राहुल जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन राहुल जी आए दिन अडानी-अंबानी की बात… https://t.co/Y7upTdYW1D pic.twitter.com/kDsp1S3HIZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
'राशन के लिए बीजेपी को न दें वोट, बनें आत्मनिर्भर'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'पिछले 10 साल से आपने मोदी की सरकार को परखा है, प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार रही. क्या इन 10 सालों में आपके जीवन में तरक्की आई है? पीएम मोदी ने आपको 5 किलो का राशन पकड़ा दिया. इससे आपका पेट तो भर जाता है लेकिन आपको इसे रोजगार नहीं मिलता, आप आत्मनिर्भर नहीं बन सकते. अब समय आ गया है कि आप जागरूक बन जाएं.'
Ever since elections have been announced, the Congress party has stopped abusing Ambani and Adani...
— BJP (@BJP4India) May 8, 2024
Why?
I ask them the reason for their silence.
How much black money has Congress received from Adani and Ambani for these elections?
- PM @narendramodi
Watch the full video:… pic.twitter.com/U1nfVb2N7i
प्रधानमंत्री मोदी ने अंबानी-अडानी को लेकर राहुल से क्या पूछा था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में एक चुनावी रैली में कहा था, 'पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे 5 उद्योगपति', 'अंबानी', 'अडानी' लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना 'प्राप्त' हुआ है?'
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!