menu-icon
India Daily
share--v1

'चमड़ी का रंग कुछ भी हो, हम कृष्ण के पुजारी,' पीएम मोदी ने दिखाया सैम पित्रोदा को आईना

सैम पित्रोदा के बयान, कांग्रेस के लिए आफत बनकर आ रहे हैं. विरासत बयान के बाद उन्होंने एक नस्लवादी टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने पूर्वोत्तर के लोगों को चाइनीज और दक्षिण भारत के लोगों को अफ्रीकन बता दिया है.

auth-image
India Daily Live
Narendra Modi
Courtesy: BJP

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा, कांग्रेस के लिए आए दिन नई-नई मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. अभी लोग उनके विरासत वाले बयान को भूले नहीं थे, अब उन्होंने एक ऐसा रंगभेदी बयान दिया है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जमकर लताड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी रंगभेदी टिप्पणी को लेकर जमकर कोसा है. प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में बुधवार को कहा कि चमड़े का रंग कोई भी हो, हम भगवान कृष्ण के पुजारी हैं. हम रंग पर अपमान नहीं सहेंगे. सैम पित्रोदा ने नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को चाइनीज और दक्षिण भारतीय लोगों को अफ्रीकन बता दिया था. अब वे अपने विवादित बयान की वजह से एनडीए गठबंधन के निशाने पर आ गए हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'वे लोग चमड़ी के रंग के आधार पर देशवासियों को गाली दे रहे हैं. आज मैं बहुत गुस्से में हूं. चमड़ी को लेकर देश अपमान सहन नहीं करेगा. शहजादे को इसका जवाब देना होगा. शहजादे के अंकल ने बड़ा रहस्य खोला. कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं. चौथे चरण में कांग्रेस का सामान्य मैग्नीफाइंग ग्लास से काम नहीं चलेगा. कांग्रेस को अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता पड़ेगी.'

सैम पित्रोदा पर क्या बोल रहे हैं NDA के नेता?
BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'सैम पित्रोदा ने कहा है कि भारत के राम मंदिर की वजह से विविधता प्रभावित हो रही है. लोकतंत्र को राम मंदिर की वजह से चुनौती मिल रही है, ऐसे लोग जो विदेशी मानसिकता से प्रभावित होते हैं वे कभी नहीं समझेंगे कि भारत लोकतंत्र को जन्म देने वाला देश है. उनके बयान देश की मूल भावना को तोड़ दिया है. उनका यह बयान देश की मौलिक पहचान के प्रति उनकी अज्ञानता और अवमानना को दर्शाता है. लोकतंत्र और विविधता का मूलभूत आधार, बाबरी ढांचे की रक्षा के लिए आप कोर्ट में खड़े थे. आप राम मंदिर को बदनाम करने के लिए आप विदेशी साजिश में शामिल हैं.'

BJP नेता सीआर केसवन ने सैम पित्रोदा के बयान पर कहा, 'कांग्रेस पार्टी को स्पष्टीकरण देना होगा. उन्हें कांग्रेस से बाहर निकाल देना चाहिए. राहुल गांधी को देश के सामने आकर माफी मांगनी चाहिए.  कांग्रेस पार्टी के शकुनि सैम पित्रोदा के घृणित और नस्लवादी बयान ने आज हमारे 140 करोड़ भारतीयों को अपमानित किया है. यह कांग्रेस नेतृत्व की कट्टर और विभाजनकारी मानसिकता को बताता है. यह कितनी संकीर्ण मानसिकता है. राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.'

क्या है शिवसेना का रिएक्शन?
शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है, 'मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं. वे मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य हैं और कांग्रेस से स्टार कैंपेनर हैं. क्या वे इस देश में रहते हैं. वे विदेश में रहते हैं. दुर्भाग्य से उनके मुद्दे को भारत का मुद्दा बना दिया जाता है. सैम पित्रोदा अमेरिका में हैं. उनके मुद्दे से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.'

सैम पित्रोदा के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?
कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता सैम पित्रोदा के बयान से दूरी बना ली है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लिखा, 'सैम पित्रोदा द्वारा भारत की विविधताओं को जो उपमाएं दी गई हैं, वह अत्यंत गलत व अस्वीकार्य हैं. भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है.'

सैम पित्रोदा ने कहा क्या था?
सैम पित्रोदा भारत की विविधता के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'भारत के लोग 75 सालों से बहुत अच्छे माहौल में जी रहे हैं. हम इतनी विविधता वाले देश भारत को एक रख सकते हैं, जहां पूरब में लोग चाइनीज लोगों जैसे दिखते हैं, पश्चिम में अरब के लोगों जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग गोरों जैसे दिखते हैं और दक्षिण के लोग अफ्रीकन जैसे दिखते हैं.' बीजेपी इसी बयान के इंतजार में थी. अब उन्हें बैठे बिठाए और और चुनावी मुद्दा मिल गया है.