Ghaziabad Road Accident Video: गाजियाबाद के वेव सिटी में एनएच-9 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक की जान चली गई. यह घटना शनिवार रात की है, जब रोहन नाम का एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर तेज रफ्तार से जा रहा था. वहां मौजूद लोगों के अनुसार रोहन ने तेजी से कट मारने की कोशिश की और सामने खड़े एक मालवाहक वाहन से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद एक शख्स ने मानवता दिखाते हुए रोहन को अपनी कार में नोएडा के मणिपाल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के एक हायर सेंटर रेफर किया गया. दुर्भाग्यवश रविवार सुबह इलाज के दौरान रोहन ने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार हादसे का प्रमुख कारण हेलमेट न पहनना था. अगर रोहन ने हेलमेट पहना होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी.
#nohelmetnofuel सरकार का ये अभियान क्यों जरूरी है इस वीडियो को देखकर अंदाजा लग जाएगा! घटना शिनवा रात की है रोहन अपनी बाइक पर NH 9 पर कट मारते वक्त आगे खड़ी गाड़ी से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वजह हेलमेट नहीं लगाया था। घटना वेव सिटी इलाके की है। हेलमेट होता तो जन बच… pic.twitter.com/6HwAffhGV6
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) September 1, 2025Also Read
- 'Trump is Dead' टैरिफ पर अमेरिकी कोर्ट के फैसले के बाद एक्स पर क्यों कर रहा ट्रेंड, ट्रंप की सेहत को लेकर उठे सवाल
- Viral Video: रात में चुपके से हाथी ने 'गणपति बप्पा' को चढ़ाई फूलों की माला, वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई?
- Viral Video: बीच सड़क पर मस्त होकर सो रहा था शराबी, वीडियो में देखें कैसे शख्स ने बिना नशे के ऊपर से चढ़ा दी कार
घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रोहन को तेज रफ्तार में बाइक चलाते और अचानक वाहन से टकराते देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहा है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मालवाहक वाहन के चालक से पूछताछ की जा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.