menu-icon
India Daily
share--v1

'भिखारी भी सरकार को देता था गाली, अब बड़े लोग कांपते हैं,' स्वरा भास्कर ने बताया मोदी के आने से क्या बदला

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर मोदी सरकार की धुर आलोचक हैं. उन्होंने बताया है कि भारत की एक चीज उन्हें अच्छी लगती थी वह थी फ्री स्पीच, जो अब सवालों के घेरे में है.

auth-image
India Daily Live
Swara Bhaskar
Courtesy: Social Media

बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा है कि भारत में अब लोगों को सरकार से डर लगता है. एक जमाने में भिखारी भी सरकार को गाली देता था, सरकार से निडर होकर सवाल करता था लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हालात बदल गए हैं. अब लोगों को सरकार से डर लगता है. उद्योगपति हों या बड़े फिल्म स्टार, किसी की मोदी सरकार के खिलाफ बोलने से डर लगता है.

स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए-1 और 2 सरकार में लोग खुलकर बोलते थे और लोगों को बोलने की आजादी थी. वही आजादी अब छिन गई है. लोगों के बोलने पर पाबंदी लग गई है और अब लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं. 

स्वरा भास्कर ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान उन्हें पाकिस्तान, ईरान, गाजा और खाड़ी के देशों में जाने का मौका मिला था. वे पाकिस्तान से होकर ईरान और गाजा पहुंची थीं. इस दौरान वहां के लोगों से वे मिलीं और वहां की राजनीतिक परिस्थितियों को समझा. स्वरा ने कहा कि वहां के लोगों की एक बुरी बात ये है कि सरकार के खिलाफ बोल नहीं पाते हैं.

'भारत में अब सरकार से डरने लगे हैं लोग'
भारत की अच्छाई के बारे में बात करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा है कि भारत की खासियत ये थी कि यहां लोगों को बोलने से डर नहीं लगता. यहां भिखारी भी सरकार को गाली दे देता था, सवाल पूछता था. लेकिन साल 2014 के बाद से जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं लोग सरकार से सवाल पूछने में डरते हैं. यह नया शुरू हुआ है.

जब स्वरा ने किया मनमोहन सरकार का जिक्र
स्वरा भास्कर ने अपने जेएनयू के दिनों को याद करते हुए कहा कि एक बार मनमोहन सिंह जेएनयू में आए थे. उनके साथियों ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए थे. लेफ्ट विंग के छात्रों ने प्रदर्शन किया था. वीसी ने सबको सस्पेंड कर दिया. मनमोहन सिंह के ऑफिस से एक चिट्ठी आई जिसमें कहा गया कि छात्रों को निलंबित न किया जाए. इससे उनका भविष्य खराब होगा. उन्हें अपनी बात कहने का संवैधानिक हक है.

क्या राजनीति में एंट्री लेंगी स्वरा भास्कर? मिल गया जवाब
स्वरा भास्कर से जब पूछा गया कि आप राजनीतिक तौर पर जागरूक हैं, कड़े सवाल करती हैं, चर्चा में रहती हैं. आप राजनीति में कब शामिल होंगे. स्वरा भास्कर ने जवाब दिया कि वे राजनीति में अगर आईं तो उनका करियर छूट जाएगा. वे राजनीति और बॉलीवुड एकसाथ मैनेज नहीं कर पाएंगी. उन्होंने स्मृति ईरानी का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि मैं दोनों मैनेज नहीं कर सकती. लेकिन हां, अगर मुझे अच्छा अवसर मिलेगा तो मैं जरूर विचार करूंगी. अब देखने वाली बात यह है कि स्वरा भास्कर को टिकट कौन देगा.