menu-icon
India Daily

19 की उम्र में नौकरी के लिए अमेरिका से भारत आई महिला अब किस हाल में गुजार रही जिंदगी, वायरल पोस्ट में बताई हकीकत

मुंबई पहुंचने पर एलिजा को एक नई दुनिया का सामना करना पड़ा. शहर की भीड़, रंग-बिरंगी संस्कृति और तेज रफ्तार जिंदगी ने उन्हें शुरू में हैरान किया, लेकिन जल्द ही उन्होंने इसे अपनाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि मुंबई ने उन्हें जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता सिखाई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Viral News
Courtesy: social media

Viral News: 19 साल की उम्र में, एलिजा कराजा ने अमेरिका की जानी-पहचानी जिंदगी को पीछे छोड़कर एक ऐसा सफर शुरू किया, जिसने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया. शिकागो में पली-बढ़ी यह सीरियाई-अमेरिकी कलाकार ने 2015 में मुंबई के एक स्कूल में कला पढ़ाने का नौकरी का प्रस्ताव स्वीकार किया, बिना यह जाने कि उन्हें कितनी तनख्वाह मिलेगी, शहर कैसा होगा या नौकरी की जिम्मेदारियां क्या होंगी. सिर्फ उत्साह और रोमांच के साथ, एलिजा ने अपने बैग पैक किए और मुंबई के लिए उड़ान भर ली. उनकी इस कहानी ने एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दुनिया का ध्यान खींचा है.

अमेरिका से भारत आई महिला अब किस हाल में गुजार रही जिंदगी

मुंबई पहुंचने पर एलिजा को एक नई दुनिया का सामना करना पड़ा. शहर की भीड़, रंग-बिरंगी संस्कृति और तेज रफ्तार जिंदगी ने उन्हें शुरू में हैरान किया, लेकिन जल्द ही उन्होंने इसे अपनाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि मुंबई ने उन्हें जिम्मेदारी और आत्मनिर्भरता सिखाई. बिना किसी ठोस जानकारी के नौकरी स्वीकार करना एक बड़ा जोखिम था, लेकिन इस अनुभव ने उन्हें एक किशोरी से वयस्क बनने में मदद की. स्कूल में बच्चों को कला पढ़ाते हुए, उन्होंने न केवल अपनी रचनात्मकता को निखारा, बल्कि भारतीय संस्कृति, भोजन और परंपराओं से भी गहरा जुड़ाव महसूस किया.

एलिजा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुंबई की सड़कों पर खो जाने, ऑटो-रिक्शा में सवारी करने और स्थानीय खाने का स्वाद लेने ने उन्हें जिंदगी के नए सबक सिखाए. उन्होंने यह भी बताया कि इस अनुभव ने उन्हें धैर्य, अनुकूलन और आत्मविश्वास जैसे गुण दिए. मुंबई की जीवंतता और लोगों की गर्मजोशी ने उनके दिल में खास जगह बनाई. उनकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और लोग उनकी हिम्मत और साहस की तारीफ कर रहे हैं.

वायरल पोस्ट में बताई हकीकत

आज, एलिजा अपनी इस यात्रा को अपनी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट मानती हैं. उनकी कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अनिश्चितता के बावजूद अपने सपनों को हकीकत में बदलने की हिम्मत रखते हैं. मुंबई ने न केवल एलिजा को एक नई पहचान दी, बल्कि उन्हें दुनिया को नए नजरिए से देखने का मौका भी दिया.