menu-icon
India Daily

Delhi Daryaganj Accident: राजधानी में बड़ा हादसा, दरियागंज में इमारत गिरने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू जारी

दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार को एक पुरानी इमारत गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंचीं. शवों की पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है. इमारत के गिरने के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस ने कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Delhi Daryaganj accident
Courtesy: Social Media

Delhi Daryaganj Accident: दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक जर्जर इमारत अचानक ढह गई और तीन मजदूरों की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.

हादसा दरियागंज स्थित सद्भावना पार्क के पास बुधवार दोपहर 12: 14 मिनट पर हुआ. घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. पुलिस ने बताया कि तीन शव मलबे से निकाले गए, जिनकी पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

इलाके में मची अफरा-तफरी 

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मजदूर इमारत के आसपास काम कर रहे थे, तभी अचानक पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. मजदूर मलबे के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस की मदद से राहत कार्य में योगदान दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

इमारत गिरने के कारणों की जांच

अधिकारियों ने बताया कि इमारत गिरने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि इमारत पुरानी और जर्जर हालत में थी. पुलिस ने कहा कि तथ्यों की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हादसे के बाद नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी की.

लोगों में दहशत का माहैल

दिल्ली पुलिस और डीएफएस अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे मलबे को हटाकर अंतिम रिपोर्ट तैयार नहीं हो जाती. घटना ने एक बार फिर राजधानी में जर्जर इमारतों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरियागंज जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह की घटना से लोगों में दहशत फैल गई है.

दोषियों पर सख्त कार्रवाई 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कई पुरानी इमारतें हैं जो जर्जर हो चुकी हैं और कभी भी गिर सकती हैं. उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तुरंत ऐसी इमारतों का सर्वे कराए और उन्हें खाली कराए. फिलहाल हादसे से पूरा क्षेत्र शोक में है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने उनके परिजनों को आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.