menu-icon
India Daily

'ये अनकॉमन हैंडशेक है', राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद से हाथ मिलाने के बाद की टिप्पणी, वीडियो हो रहा है वायरल

हांलांकि चुनाव भाजपा बनाम भाजपा के बीच था, लेकिन रूडी और बालियान दोनों ने ही कहा कि इस लड़ाई को दलगत राजनीति के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. फिर भी इस नतीजे ने विपक्षी दलों की सक्रिय भूमिका को उजागर कर दिया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Rahul-Rajiv unusual handshake Video
Courtesy: Pinterest

Rahul-Rajiv unusual handshake Video: भारतीय राजनीति में अक्सर विरोधी दलों के बीच कड़ी बयानबाजी देखने को मिलती है, लेकिन कभी-कभी ऐसे पल भी सामने आते हैं जब यह सियासी दीवारें कुछ देर के लिए टूट जाती हैं. ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के सचिव (प्रशासन) चुनाव में जीत की बधाई दी. इस मौके को राहुल गांधी ने खुद 'एक असामान्य हाथ मिलाना' बताया.

दरअसल, राजीव प्रताप रूडी ने हाल ही में क्लब के इतिहास के सबसे हाई-वोल्टेज चुनाव में अपने ही पार्टी साथी और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को हराकर यह जीत हासिल की. इस परिणाम ने भाजपा खेमे के भीतर चर्चा को और तेज कर दिया है, क्योंकि इस मुकाबले में विपक्षी सांसदों ने भी रूडी का साथ दिया.

वीडियो आया सामने, राहुल का अभिवादन

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही राहुल गांधी की नज़र राजीव प्रताप रूडी पर पड़ी, वह उनके पास गए और हाथ मिलाकर जीत की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा – '(कांग्रेस और) भाजपा के बीच एक असामान्य हाथ मिलाना. वैसे, बधाई हो.' इस पर रूडी ने भी मुस्कुराते हुए 'धन्यवाद' कहा.

हाई-वोल्टेज चुनाव और वोटिंग

इस चुनाव को क्लब का सबसे हाई-वोल्टेज चुनाव माना गया. 1,295 सदस्यों में से 707 ने मतदान किया. खास बात यह रही कि मतदान में दोनों दलों के बड़े नेता शामिल हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने इसमें भाग लिया.

दलगत राजनीति से परे रहा मुकाबला

हांलांकि चुनाव भाजपा बनाम भाजपा के बीच था, लेकिन रूडी और बालियान दोनों ने ही कहा कि इस लड़ाई को दलगत राजनीति के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. फिर भी इस नतीजे ने विपक्षी दलों की सक्रिय भूमिका को उजागर कर दिया है. वहीं, राहुल गांधी और रूडी का हाथ मिलाना भारतीय राजनीति में सहयोग और संवाद की एक झलक भी पेश करता है.