share--v1

Viral Video: मरते-मरते बच गया शख्स, ये खतरनाक वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह

Dangerous video: ऊपर वाले की कृपा होती है कि शख्स बच जाता है नहीं तो पल भर में वो भगवान को प्यारा हो जाता .

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 09 September 2023, 09:25 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली. कई बार होता है कि हम कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं कि उससे हमारी जान तक चली जाती है. यूं कहें कि बिन बुलाए हम मौत को दावत दे देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हमें सोशल मीडिया पर मिला है, जिसमें एक शख्स हंसते-हंसते मौत को बुला लेता है. ऊपर वाले की कृपा होती है कि शख्स बच जाता है नहीं तो पल भर में वो भगवान को प्यारा हो जाता.

दीवार पर मारी लात
जब भी घरों में कंस्ट्रक्शन का काम चलता है तो हमें बड़ी सावधानियां बरतनी पड़ती है. कई बार कुछ ऐसी अनहोनी घट जाती है जिसमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है. एक ऐसी ही अनहोनी एक शख्स से हो गई लेकिन उसकी जान बच गई. दरअसल, एक घर में मरम्मत का काम चल रहा होता है. एक शख्स एक दीवार पर लात मारता है. पहली बार लात मारने पर दीवार नहीं गिरती. वो हंसता है और फिर से दोबारा उस दीवार पर लात मारता है.

जब शख्स दोबारा से लात मारकर वापस आने की कोशिश करता है तभी वह जमीन पर गिर जाता है. इस दौरान वो हंसता भी है. तभी दीवार गिर जाती है. गनीमत यह होती है कि दीवार गिरने से पहले वह उठ जाता है. अगर शख्स थोड़ी सी देर कर देता तो दीवार सीधा उसके ऊपर ही आकर गिरती.

आप भी देखें वीडियो

Insane Reality Leaks नाम के एक एक्स (ट्विटर) हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया. इसके कैप्शन में लिखा है , “वह एक करीबी कॉल थी, मेरे दोस्त. तुम्हें अपने लिए कुछ बियर लानी चाहिए.”

महज 16 सेकंड का यह वीडियो एक्स पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. अब तक इस वीडियो को 2,433 लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोग इसे देखकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या इसी वजर से महिलाएं ज्यादा जीती हैं? वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आज उसका लकी दिन था.

यह भी पढ़ें-  'मैं जज की बेटी हूं, नहीं छोड़ूंगी...', फिर कुश्ती का अखाड़ा बनी दिल्ली मेट्रो, भिड़ीं दो महिलाएं, Viral हो रहा Video