menu-icon
India Daily
share--v1

गायब हुआ तोता तो मालिक ने शहर भर में लगवा दिए पोस्टर, खोजने वाले को मिलेगा इनाम

Parrot: मध्य प्रदेश के दमोह में एक परिवार का पालतू तोता उड़ गया तो घरवालों ने उसे खोजने के लिए शहर भर में पोस्टर लगवा दिए.

auth-image
Gyanendra Tiwari
गायब हुआ तोता तो मालिक ने शहर भर में लगवा दिए पोस्टर, खोजने वाले को मिलेगा इनाम

नई दिल्ली. Missing Parrot:  इंसान, पशु-पक्षियों को पालता है. इसके चलते दोनों के बीच इतना गहरा संबंध हो जाता है कि किसी के बिझड़ने पर दूसरे को बहुत तकलीफ होती है. इंटरनेट पर आपने ऐसी तमाम ख़बरे पढ़ी होंगी, जिसमें मालिक के गायब हो जानें पर उसका पालतू जानवर खाना तक नहीं खाता. ठीक इसी प्रकार जब किसी का कोई पाला हुआ जानवर या पक्षी खो जाता है तो इसांन भी बहुत परेशान हो जाता है. एक ऐसी ही ख़बर मध्य प्रदेश से हैं, जहां एक शख्स का तोता खो गया है. तोते के गुम होने से परिवार बहुत परेशान है. परेशान इतना कि खोज कर लाने वालों को इनाम देने तक की घोषणा कर दी.

यह भी पढे़ं-  यहां बाहरी लोगों के आने पर है पाबंदी, गलती से भी रख दिया कदम तो हो सकती है मौत!

कहां का है मामला?
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के दमोह शहर का बताया जा रहा है. शहर के ससिटी कोतवाल के पीछे इंद्रा कालोनी में रहने वाले सोनी परिवार ने एक तोता पाला रखा था. यह तोता उनके साथ करीब 2 साल से साथ रह रहा था. घर के सभी सदस्यों से तोते को अटूट प्रेम था. घर वाले भी उसे खूब प्यार करते थे.

इस तोते वो अपने किसी घर के सदस्य की तरह रखते थे. उसे घुमाने ले जाया करते थे, उसे बकायादा खाना खिलाते थे, उससे बाते करते थे. लेकिन जब वो बीते कल उसे बाहर लेकर घुमाने निकले तो वह अचानक उड़ गया. उड़ने के कुछ देर बाद तक वह एक पेड़ पर बैठा रहा फिर अचानक गायब हो गया.

लगवा दिया पोस्टर
परिवार वालों ने तोते को मिलकर खोजा, जब वह नहीं मिला तो उन्होंने शहर में पोस्टर चिपका दिया. इतना ही तोता खो जानें की उन्होंने ऑटो रिक्शा में बकायदा एनाउंसमेंट भी की.

10 हजार का इनाम
तोता खोजकर लाने वाले को सोनी परिवार ने 10 हजार रुपए का इनाम देने की भी बात कही है. परिवार वालों ने कहा कि जो कोई भी उनका तोता खोज कर लाएगा वह उन्हें 10 हजार रुपए देंगे. अगर कोई ज्यादा पैसों की मांग करते हैं तो सोनी परिवार वो भी देने के लिए तैयार है.

यह भी पढे़ं-  इस नियम के तहत बंद किया जाता है इंटरनेट, जानिए अब तक कितनी बार नेट पर लगी है पाबंदी