menu-icon
India Daily
share--v1

Internet Shutdown: इस नियम के तहत बंद किया जाता है इंटरनेट, जानिए अब तक कितनी बार नेट पर लगी है पाबंदी

Internet Shutdown Rules: इंटरनेट बंद करने को लेकर देश में नियम-कानून बने हैं, जिसके तहत इंटरनेट को बंद किया जाता है. इंटरनेट शटडाउन का क्या इतिहास रहा है. आज हम आपको उसी के बारे में बताएंगे.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Internet Shutdown: इस नियम के तहत बंद किया जाता है इंटरनेट, जानिए अब तक कितनी बार नेट पर लगी है पाबंदी

नई दिल्ली. History Of Internet Shutdown: हरियाणा के मेवात में भड़की हिंसा की वजह से नूंह सहित आसपास के 6 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इंटरनेट को लेकर ऐसा कौन सा नियम है कि सरकार जब चाहे तब इंटरनेट पर पाबांदी लगा सकती है. आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे.

यह भी पढ़ें- जानें राज्य की सड़कें कैसे बनती हैं नेशनल हाईवे, इससे आम जनता को मिलते हैं क्या फायदे?

इस नियम के तहत बंद होता है इंटरनेट
सरकार विशेष कानून के तहत किसी जिले, राज्य या देश में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा सकती है. साल 2017 के नियम 'द टेम्परेरी सस्पेन्शन ऑफ लेलेकोम सर्विसेज' के तहत इंटरनेट पर बैन लगाया जाता है. इससे पहले जिले के डीएम के पास उस जिले में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाने का अधिकार होता था लेकिन 2017 में इस नियम में बदलाव कर दिया गया. अब इंटरनेट बंद करने के लिए केंद्र सरकार या फिर केंद्रीय गृह सचिव की इजाजत लेनी पड़ती है.

इतना ही नहीं सरकार  द इंडियन टेलिग्राम एक्ट 1885 सेक्शन 5(2) के तहत भी इंटरनेट बंद करने का अधिकार रखती है. यानी इस नियम के तहत भी सरकार इंटरनेट बंद कर सकती है. अगर देश की एकता, अखंडता और समप्रभुता पर कोई खतरा दिखता है तो ऐसी स्थिति में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई जा सकती है.

अब तक कितनी बार बंद हुआ है इंटरनेट?

➤ इंटरनेट शटडाउन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में अब तक 58 बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई जा चुकी है.

➤2022 में देश के अलग-अलग शहरों और राज्यों में 77 बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई थी.

➤2021 में देश के अलग-अलग शहरों और राज्यों में 101 बार इंटरनेट बंद किया गया था.

➤2020 में 132 बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई थी.

➤2019 में इंटरनेट पर 109 पर पाबंदी लगाई गई थी.

➤2018 में इंटरनेट को 135 बार बंद किया गया था.

➤2017 में इंटरनेट पर 79 बार पाबंदी लगाई गई थी.

➤2016 में देश  अलग-अलग राज्यों और शहरों में 31 बार इंटरनेट बंद किया गया था.

यहां सबसे ज्यादा बार बंद हुआ है इंटरनेट
देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में हिंसा की वजह से या फिर अन्य कारणों से इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी जाती है. अब तक कई शहरों और राज्यों में कई बार इंटरनेट बंद किया जा चुका है. 
➤जम्मू कश्मीर में 422 बार
➤राजस्थान में 98 बार
➤उत्तर प्रदेश में 32 बार

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों और ताजा तरीन ख़बरों के लिए आप जुड़े रहे theindiadaily.com के साथ.

यह भी पढे़ं-  आपका नहीं है SBI में अकांउट, फिर भी SBI YONO से कर सकेंगे UPI पेमेंट