Sub Inspector Recruitment Exam 2021 Cancelled: राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 रद्द कर दिया है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 68 सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. 859 पदों के लिए सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2021 परीक्षा को आयोजित किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला पेपर लीक कांड के मद्देनजर आया है, जिसने भर्ती प्रक्रिया पर ग्रहण लगा दिया था.
यह परीक्षा पिछले साल से ही कानूनी जांच के दायरे में थी, जब 13 अगस्त को इसे रद्द करने की मांग वाली याचिकाएं दायर की गई थीं. न्यायमूर्ति समीर जैन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 14 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी. अदालत ने 14 अगस्त को दोनों पक्षों की दलील को सनकर फैसला अपना पास सुरक्षित रखा था. आज जज साहब ने फैसला सुनाते हुए भर्ती को पूरी तरह रद्द कर दिया.
इस पेपर लीक मामले की जांच एसओजी के द्वारा किया जा रहा था. जांच में कई ट्रेनी एसआई और अन्य उम्मीदवारों की मिलीभगत के सबूत मिले थे. मामले को गंभीर मानते हुए हाईकोर्ट ने पूरे चयन को निरस्त कर दिया है.