menu-icon
India Daily

Ganesh Chaturthi 2025: वाह! क्या नजारा है, चूहे का सिंहासन छीनकर गणपति के पास जा सोई बिल्ली, गणेश चतुर्थी पर वीडिया वायरल

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली भगवान गणेश की मूर्ति के हाथ पर शांति से सोती दिखाई दे रही है. यह नजारा लोगों को इतना प्यारा लगा कि यूजर्स ने इसे इस साल के त्योहार का सबसे अनोखा पल बताया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ganesh Chaturthi 2025
Courtesy: Instagram

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का उत्सव भारतभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में एक बिल्ली भगवान गणेश की खूबसूरत मूर्ति के हाथ पर शांति से झपकी लेती दिखाई दे रही है. यह दिल को छू लेने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में गणपति की मूर्ती को चमकीले पीले कपड़ों में सजाया गया है. लेकिन लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा उस बिल्ली ने खींचा है, जो मूर्ति के हाथ पर पूरी तरह निश्चिंत होकर सो रही थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पल को इस साल के उत्सव का सबसे अनोखा और प्यारा नजारा बताया.

वायरल वीडियो पर लोगों के रिेएक्शन

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई ये देखते ही देखते ही वायरल हो गई. इस क्लिप ने इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी. कई यूजर्स ने मजाकिया और दिल छू लेने वाली बातें लिखीं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई सबसे अच्छी जगह सो रहा है!!' दूसरे ने कमेंट किया, 'भाई सुरक्षित हाथों में है.' किसी ने मजाक में लिखा, 'भाई ने कहा था... तुम हमेशा अपने पास एक चूहा रखते हो... आज मेरी बारी है.' एक और यूजर ने जोड़ा, 'आज इंटरनेट पर सबसे प्यारा वीडियो.' 

क्या कहती है हिंदू पौराणिक कथाए?

हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान गणेश को पारंपरिक रूप से उनके वाहन मूषक (चूहा) के साथ दर्शाया जाता है. कथा के अनुसार, मूषक असल में राक्षस मूषिकासुर था, जिसे गणेश जी ने पराजित कर अपना वाहन बना लिया. वह विनम्रता और अहंकार पर विजय का प्रतीक है.

वीडियो पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कुछ कहानियों में बिल्ली को माँ गौरी का प्रतीक माना जाता है. इसका मतलब है कि मां अपने बेटे की गोद में झपकी ले रही है.' लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं, बल्कि उत्सव की खूबसूरती और शांति का प्रतीक है. गणपति बप्पा की मूर्ति पर सोती बिल्ली की मासूमियत ने सोशल मीडिया को भावुक कर दिया और इसे गणेश चतुर्थी 2025 का सबसे प्यारा पल घोषित कर दिया गया.