menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का टीम इंडिया को करना चाहिए बॉयकाट! मोहम्मद शमी ने दिया जवाब

Asia Cup 2025, Mohammed Shami: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम 14 सितंबर को आमने-सामने आने वाली है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ा बयान दिया है.

Mohammed Shami
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025, Mohammed Shami: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन इस बार टूर्नामेंट से पहले एक बड़ा सवाल चर्चा में है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना चाहिए या इसका बॉयकाट करना चाहिए? इस मुद्दे पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी राय साफ-साफ रखी है. 

शमी इस बार एशिया कप की भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके बयान ने फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान खींचा है. बता दें कि शमी भले ही टीम इंडिया से इस वक्त बाहर चल रहे हैं लेकिन अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.

मोहम्मद शमी ने भारत-पाकिस्तान मैच पर दिया जवाब

मोहम्मद शमी ने न्यूज24 से बात करते हुए कहा, "मैं विवादों से दूर रहता हूं. सरकार और बीसीसीआई जो फैसला लेते हैं, हम खिलाड़ी उसका पालन करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेलना अलग है क्योंकि फैंस का जोश और उत्साह बहुत ज्यादा होता है. लेकिन हम खिलाड़ियों के लिए यह प्रदर्शन करने का मौका है." 

स्लेजिंग पर शमी का रुख

भारत-पाकिस्तान के मैचों में अक्सर स्लेजिंग की बातें सामने आती हैं. इस पर शमी ने कहा कि उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई. उन्होंने एक पुरानी घटना को याद करते हुए बताया, "एक टेस्ट मैच में जब कोई समय बर्बाद कर रहा था, तब मैंने उनसे सिर्फ अपना खेल खेलने को कहा. यह मेरी आक्रामकता थी." शमी ने साफ किया कि वह मैदान पर सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान देते हैं.

सोशल मीडिया ट्रोलिंग को नजरअंदाज करते हैं शमी

शमी ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में भी खुलकर बात की. खासकर भारत-पाकिस्तान मैचों के बाद कुछ लोग उनकी धर्म को लेकर निशाना बनाते हैं. इस पर शमी ने कहा, "कुछ लोग मुझे मेरे धर्म की वजह से निशाना बनाते हैं, खासकर पाकिस्तान के खिलाफ मैचों के बाद. लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं. मैं मशीन नहीं हूं, मेरा प्रदर्शन कभी अच्छा तो कभी खराब हो सकता है. मैं देश के लिए खेलता हूं और मेरा ध्यान विकेट लेने और जीतने पर होता है, सोशल मीडिया पर नहीं."