menu-icon
India Daily

बाइक का इंजन लगाकर बना दी जुगाड़ की देसी गाड़ी, लोग देखकर हो गए फैन

भारत को जुगाड़ की जननी क्यों कहा जाता है इस वीडियो को देखने के बाद जरुर समझ जाएंगे. ऐसा कहा जाता है कि भारत में ही जुगाड़ शब्द और उससे जुड़े कारनामों की उत्पत्ति हुई है. इसको लेकर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
बाइक का इंजन लगाकर बना दी जुगाड़ की देसी गाड़ी, लोग देखकर हो गए फैन

नई दिल्ली : भारत को जुगाड़ की जननी क्यों कहा जाता है इस वीडियो को देखने के बाद जरुर समझ जाएंगे. ऐसा कहा जाता है कि भारत में ही जुगाड़ शब्द और उससे जुड़े कारनामों की उत्पत्ति हुई है. इसको लेकर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद आप भी कहेंगे कि हां ये जुगाड़ शानदार है.

बाइक के इंजन से बना दी चार पहिया गाड़ी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में एक चार पहिया की गाड़ी दिखाई दे रही है. जिसको देखने के बाद ये तो पता चल रहा कि इसमें बाइक का इंजन लगाकर इसे जुगाड़ लगाकर बनाया गया है. बाइक का इंजन लगाकर बनाएं गए इस गाड़ी का उपयोग कई प्रकार से किया जा सकता है. क्योंकि इस जुगाड़ गाड़ी में बैठने के लिए भी 3 से 4 सीट की जगह है. लोग इस वीडियो को देखकर अपने-अपने मायने लगा रहे हैं और हैरान भी हैं.

Desi jugaad or desi innovation? #jugaad #innovation pic.twitter.com/CwxFCmjjsD

— Neeraj M (@being_happyyy) July 27, 2023

देशी इनोवेशन

ट्विटर पर इस वायरल वीडियो को नीरज नाम के अकांउट से देसी जुगाड़ के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है. वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जुगाड़ गाड़ी पर चार लोग बैठे हुए हैं साथ ही सभी लोग इस गाड़ी का आंनद भी ले रहे हैं. इस गाड़ी को देखकर ऐसा बताया जा सकता है कि इसको कई तरह के जुगाड़ से बनाया गया है. 

इसे भी पढ़ें- बस में सीट की खातिर एक दूसरे का बाल नोचने लगीं महिलाएं, वीडियो हुआ वायरल

a