menu-icon
India Daily

Mahagathbandhan Meeting: बिहार चुनाव से पहले हलचल तेज, तेजस्वी होंगे CM चेहरा? महागठबंधन की आज अहम बैठक

राजद और वाम दलों की ओर से तेजस्वी यादव के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. लेफ्ट पार्टियों को तेजस्वी के सीएम बनने पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन कांग्रेस अब भी इस पर फैसला टाल रही है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री का नाम चुनाव बाद तय किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Mahagathbandhan Meeting
Courtesy: Pinterest

Mahagathbandhan Meeting: बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में बैठकों का दौर जारी है. आज 30 जुलाई को महागठबंधन की छठी बैठक पटना में हो रही है. यह बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सीट शेयरिंग के साथ-साथ मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर भी फैसला लिया जा सकता है. खास बात ये है कि तेजस्वी यादव को आरजेडी की तरफ से पहले ही सीएम चेहरा माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से अब भी कुछ अड़चनें हैं.

बैठक में होंगी कई अहम बातें. इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सिर्फ सीटों के बंटवारे पर नहीं बल्कि चुनावी रणनीति और गठबंधन की एकजुटता पर भी चर्चा होगी. वहीं लेफ्ट पार्टियों ने तेजस्वी को समर्थन देने का संकेत पहले ही दे दिया है. लेकिन कांग्रेस चाहती है कि सीएम का चेहरा चुनाव के बाद तय हो. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज की बैठक में कोई ठोस ऐलान होता है या बात सिर्फ चर्चा तक ही सीमित रहती है.

सीट बंटवारे पर वीआईपी ने बढ़ाई टेंशन

महागठबंधन की इस मीटिंग से ठीक पहले वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने एक बार फिर 60 सीटों और डिप्टी सीएम पद की मांग करके तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ा दी है. सहनी ने साफ कहा है कि पार्टी पहले ही 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है और सरकार बनने पर डिप्टी सीएम भी वीआईपी से ही होगा. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि महागठबंधन में बातचीत जारी है और समन्वय समिति इस पर काम कर रही है.

तेजस्वी को मिले समर्थन पर अटका फैसला

राजद और वाम दलों की ओर से तेजस्वी यादव के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. लेफ्ट पार्टियों को तेजस्वी के सीएम बनने पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन कांग्रेस अब भी इस पर फैसला टाल रही है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री का नाम चुनाव बाद तय किया जाएगा. ऐसे में आज की बैठक में यह देखना होगा कि क्या तेजस्वी को महागठबंधन का आधिकारिक चेहरा घोषित किया जाता है या मामला फिर टल जाएगा.