menu-icon
India Daily

76 लाख की चमचमाती रेंज रोवर मात्र 100 रुपए में हो सकती है आपकी, बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौका

मात्र 100 रुपए खर्च कर 76 लाख रुपए की चमचमाती रेंज रोवर आपकी हो सकती है. यह कोई फर्जी खबर नहीं बिल्कुल सत्य है. इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
76 लाख की चमचमाती रेंज रोवर मात्र 100 रुपए में हो सकती है आपकी, बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौका

मात्र 100 रुपए खर्च कर 76 लाख रुपए की चमचमाती रेंज रोवर आपकी हो सकती है. यह कोई फर्जी खबर नहीं बिल्कुल सत्य है. इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा.

दरअसल, असम में 96वें  हाउली रास महोत्सव से पहले उत्सव समिति ने एक लॉटरी का आयोजन किया है, जिसमें प्रथम पुरस्कार 76 लाख रुपए की चमचमाती रेंज रोवर है.

यह तो केवल पहला पुरस्कार है जनाब, इसके अलावा 50 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, स्कोडा कुचक और नेक्सॉन कार भी आपकी हो सकती है.

मात्र 100 रुपए हैं लॉटरी की कीमत

इनाम पाने के लिए आपको लॉटरी टिकट खरीदना होगा जिसकी कीमत मात्र 100 रुपए है. असम में लॉटरी एक वार्षिक परंपरा है. टिकटों की बिक्री से इकट्ठा होने वाली राशि का प्रयोग राज्य सरकार की कई परियोजनाओं में किया जाता है. जब से लॉटरी की घोषणा हुई है, हाउली में टिकट ऑफिस के बाहर टिकट खरीदने के लिए भीड़ लगी हुई है.

इस तारीख को होगी विजेताओं की घोषणा

लॉटरी विजेताओं की घोषणा  10 दिसंबर को की जाएगी. बता दें कि बारपेटा जिले के हाउली में बड़े स्तर पर रास महोतस्व मनाया जाता है. यह महोत्सव भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को समर्पित है. यह महोत्सव हर साल हिंदू महीने की काती पूर्णिमा को  मनाया जाता है. इस साल रास 24 से 10 दिसंबर तक मनाया जाएगा.

पिछले साल दी गई थी ऑडी

पिछले साल प्रथम पुरस्कार में मिली थी ऑडी कार दी गई थी.  इस ऑडी को असम पुलिस में तैनात एक अधिकारी उत्तरी गुवाहाठी के जनार्दन बोरो ने जीता था. 2022 में लॉटरी कमेटी ने 3.2 लाख टिकट बेचे थे. इस साल 4 लाख टिकटों को बेचने के लिए रखा गया है.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की स्टाइल में दूल्हा दे रहा था रोमांटिक पोज, अपने साथ दुल्हन को भी ले गिरा धड़ाम, देखें Video