Viral Video : हर कपल की ऐसी चाहत होती है कि वो बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान कि तरह रोमांटिक पोज देकर फोटो खिचवाएं, जिसके कारण कभी-कभी कपल के साथ कुछ ऐसा भी हो जाता है. जिसके वजह से दोनों के लिए खतरा हो जाता है. जैसा इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल रोमांटिक पोज देखकर फोटो खिचाना चाह रहे हैं लेकिन बैंलेंस बिगड़ जाने के कारण से दूल्हा-दुल्हन दोनों धड़ाम से गिर जाते हैं.
ऐसा आम तौर पर देखा जाता है कि शादी के समय पर दूल्हा-दुल्हन अच्छी रोमांटिक पोज में कुछ फोटो खिचाते हैं. जो उनके लाइफ के लिए अच्छी यादों के लिए सजों कर रखते हैं. इसी बीच एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान स्टेड पर दूल्हा-दुल्हन दोनों मौजूद हैं. वो दोनों बड़े इंज्वॉय के साथ रोमांटिक पोज में फोटो खिचवा रहे होते हैं. तभी अचानक दुल्हन का बैंलेंस बिगड़ता है और वो धड़ास के गिरती है, वहीं दुल्हन के साथ ही दूल्हा भी जमीन पर गिर पड़ता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि जब पता है कि बैंलेस मेनटेन करने में दिक्कत हैं तो इतना रोमांटिक पोज देने की क्या जरुरत है. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि ये भी अच्छा है कि रोमांटिक के बहाने ही फिर रोमांटिक हो लिए. वहीं इस वीडियो को अभी तक 35 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.