Himachal Viral Video: देशभर में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचा रखी है. इस बीच हिमाचल के मनाली से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. जिसमे एक पिकअप वैन को सड़क पर कटाव के बाद बाढ़ मे बहते हुआ देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सफ़ेद रंग की पिकअप वैन सड़क पर खड़ी है. इस बीच तेज बारिश में सड़क पर मिट्टी का कटाव देखने को मिल रहा है. देखते ही देखते अचानक पिकअप सड़क के नीचे गिर जाती है और पानी के तेज बहाव में तिनके की तरह बह जाती है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने शेयर की है.
VIDEO | Manali, Himachal Pradesh: A pick-up van was swept away as raging river triggered a landslide damaging the road.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ia93w7Jquh
ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा
बता दें इस समय मनाली में भारी बारिश हो रही है. इस दौरान और ओल्ड मनाली को जोड़ने वाला पुल बह गया है. रायसन में भी होटल को खतरा पैदा हो गया है क्योंकि यहां पर ब्यास नदी ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे को पूरी तरह से बहा दिया है. ऐसे में ब्यास नदी चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बहने लगी है.
जम्मू के डोडा में भी भारी ताबाही
उधर जम्मू कश्मीर के डोडा में भी भारी बारिश और बादल फटने की घटना में 4 लोगों की जान ले ली है. वहीं 10 से अधिक घर बह गए हैं. बाढ़ और लैंडस्लाइड से शहर के हालत बद से बदतर होती जा रहे हैं.
उत्तराखंड में भी भारी तबाही
पहाड़ी राज्यों का इन दिनों हाल काफी बूरा है. उत्तराखंड के भी कई हिस्से में भरी बारिश का कहर जारी है. इससे पहले धराली और हर्षिल में बादल फटने की घटने में कई लोगों की जान ली थी. इसके बाद थराली में भी लगातार बारिश की वजह से सड़कों पर दरार आ गई है. थराली बाजार के आस -पास के इलाकों के कई मकानों को खाली कराया जा रहा है.