1 जून 2024 से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. आईपीएल में धमाल मचाने वाले संजू सैमसन, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को प्राथमिकता दी गई है. टीम सिलेक्शन में सेलेक्टर्स ने एक बड़ी मिस्टेक कर दी, क्योंकि अभिषेक शर्मा को नहीं लिया. ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 में बल्ले से तबाही मचा रहा है. वे रोहित शर्मा के जोड़ीदार हो सकते थे, क्योंकि बतौर ओपनर इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 205.64 का है. यह खिलाड़ी हर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को तेज शुरुआत दिलाता है.
अभिषेक ने इस सीजन चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं
आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा लगातार रन बना रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट पहले मैच से अब तक 200 प्लस का रहा है. इस खिलाड़ी ने कुल 12 मैचों में 36.45 की औसत से 401 रन बनाए हैं. अभिषेक 30 चौके और 35 सिक्स लगा चुके हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!