Nazia Elahi Khan and Pakistani Syed Abdul Basit: इंडिया डेली लाइव के मंच पर बीजेपी की नाजिया इलाही खान ने पाकिस्तान के यूट्यूबर सैयद अब्दुल बासित का आमना सामना हुआ है. दोनों के बीच हुई डिबेट में पाकिस्तानी यूट्यूबर को धो डाला. उन्होंने पाकिस्तान का काला सच सैयक को बता दिया. दोनों के बीच हॉट डिबेट हुई.
काफिर शब्द को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. नाजिया इलाही खान ने कहा कि वो कुरान की सारी आयते पढ़ीं है वो बिना देखे इसे सुना सकती है. जिहाद का मतलब गोली बम, जिहाद का मतलब इस्लाम के लिए उनका गला रेतना जो इस्लाम मानने को तैयार न हो. गला रेत इस्लाम कबूल कराओ. उन्होंने कहा कि जिहाद का यह अर्थ निकलता है तलवार उठाओ और तलवार निकालो.