SRK National Film Award: 1 अगस्त को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा के साथ ही शाहरुख खान के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई, जब सुपरस्टार ने अपनी फिल्म 'जवान' के लिए पहली बार श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. लेकिन, इस पुरस्कार को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. अभिनेत्री उर्वशी ने शाहरुख खान को दिया गया यह पुरस्कार लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.
उर्वशी ने मीडिया से बात करते हुए शाहरुख के पुरस्कार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'विजयराघवन जैसे महान अभिनेता को कैसे नजरअंदाज किया गया? वे इतने अनुभवी हैं, फिर भी शाहरुख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और विजयराघवन को सहायक अभिनेता का पुरस्कार कैसे दिया गया? क्या मापदंड थे जो एक को श्रेष्ठ अभिनेता और दूसरे को सहायक अभिनेता के रूप में विभाजित करने के लिए इस्तेमाल किए गए?'