Orhan Awatramani Birthday: आज ओरहान अवत्रामणि यानी ऑरी, अपना जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन एक बड़ा सवाल अभी भी बरकरार है. उन्होंने ये सब कैसे पाया? सालों से बॉलीवुड के बड़े नामों के साथ तस्वीरों में दिखने वाला ऑरीआजकल सुर्खियों में है. वह जान्हवी कपूर,नायसा देवगन,और सारा अली खान जैसे सितारों का दोस्त है और यहां तक कि काइली जेनर के साथ भी पोज कर चुके हैं.
लेकिन असल में ऑरीका रास्ता इन सभी मशहूर हस्तियों तक कैसे पहुंचा, यह किसी को नहीं पता. अंबानी से लेकर बॉलीवुड के बड़े नामों और सोशल मीडिया के टॉप इन्फ्लुएंसर्स तक, ऑरी के कनेक्शन्स बड़े और गहरे हैं, लेकिन अब तक इस बात का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है कि वह इन सर्कल्स तक कैसे पहुंचे.