menu-icon
India Daily

''सेक्स का हवसी', हजारों महिलाओं के साथ सोए', प्रिंस एंड्रयू को लेकर किताब में हुए खुलासे से हिला ब्रिटेन का शाही परिवार

लोनी ने किताब में आरोप लगाया कि एक बार बैंकॉक में वीकेंड मनाने के दौरान एंड्रूय ने अपने होटल के कमरे में 40 से ज्यादा महिलाएं भेजने की डिमांड की थी. इस बात के गवाह एक महिला ने दावा किया, 'एक महिला आती तो दूसरी कमरे में जाती.'

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Andrew Lownie book revealed Prince Andrew consumed by intercourse Citing Jeffrey Epsteins claims

इतिहासकार और लेखक लेखक एंड्रयू लोनी ने अपनी हालिया पुस्तक 'द राइज एंड फॉल ऑफ द हाउस ऑफ यॉर्क' में शाही परिवार के प्रिंस एंड्रयू को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. किताब में एंड्रयू को 'सेक्स का हवसी' बताया गया है. किताब में खुलासा किया गया है कि एंड्रयू ने बैंकॉक के एक होटल में यौन संबंध बनाए थे.

जेफरी एपस्टीन के दावों का दिया हवाला

किताब में किए गए दावों के पीछे एंड्रयू का दोषी ठहराए गए यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के साथ घनिष्ठ संबंध है. किताब में बताया गया है कि एपस्टीन ने एक बार खुद को और एंड्रयू को 'सीरियल सेक्स एडिक्ट' कहा था. उन्होंने आगे कहा था कि हम दोनों ने जिन महिलाओं के साथ संबंध बनाए उन्होंने मुझे बताया कि 'वह बेडरूम में सबसे वहशी व्यक्ति हैं. उन्हें ऐसी चीजें करना पसंद है जो मुझे भी अजीब लगती हैं और मैं तो अजीबोगरीब चीजें करने का बादशाह हूं.'

एंड्रूयू ने की थी 40 महिलाओं की डिमांड

लोनी ने किताब में आरोप लगाया कि एक बार बैंकॉक में वीकेंड मनाने के दौरान एंड्रूय ने अपने होटल के कमरे में 40 से ज्यादा महिलाएं भेजने की डिमांड की थी. इस बात के गवाह एक महिला ने दावा किया, 'एक महिला आती तो दूसरी कमरे में जाती.'

हजारों महिलाओं के साथ बनाए संबंध

किताब में एंड्रयू को 'सेक्स में डूबा हुआ' बताया गया है और आरोप लगाया है कि उन्होंने हर दिन बार में काम करने वाली लड़कियों के साथ साथ एडल्ट फिल्म स्टार्स के साथ भी यौन संबंध बनाए. 20 साल की एक युवा मॉडल ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, 'वह चाहता था कि मैं विचित्र यौन गतिविधियों में शामिल हो जाऊं. उसकी कोई सीमाएं नहीं थीं.'