menu-icon
India Daily

रूस के कुरील द्वीप समूह में महसूस हुए भूकंप के झटके, फटा 600 साल बाद ज्वालामुखी फटा

रविवार को यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने रूसी शहर सेवे रो-कुरीलस्क से पूर्व में 121 किमी दूरी पर 7.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया, जो भारतीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे आया  इस भूकंप ने कामचटका प्रायद्वीप पर स्थित क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी को सक्रिय कर दिया, जो लगभग 600 सालों में पहली बार फटा.

auth-image
Princy Sharma

रविवार को यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने रूसी शहर सेवे रो-कुरीलस्क से पूर्व में 121 किमी दूरी पर 7.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया, जो भारतीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे आया  इस भूकंप ने कामचटका प्रायद्वीप पर स्थित क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी को सक्रिय कर दिया, जो लगभग 600 सालों में पहली बार फटा.

 कमचटका वोल्केनिक इरप्शन रिस्पॉन्स टीम (KVERT) की निदेशक ओल्गा गिरिना के अनुसार, यह पहला ऐतिहासिक विस्फोट 1463 के बाद पहली बार हुआ है क्रशेनिनिकोव की ऊंचाई 1,856 मीटर है और इस विस्फोट में लगभग 6,000 मीटर तक राख का गुबार ऊपर उठा, जो पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है.