menu-icon
India Daily

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; अब तक 400 से ज्यादा लोगों को बचाया

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को उत्तरकाशी जिले में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. विभाग ने 8 से 10 अगस्त तक उत्तरकाशी में मध्यम से भारी बारिश की भी चेतावनी दी है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarkashi cloudburst
Courtesy: X

Uttarkashi cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन और मिट्टी के धंसने के दो दिन बाद गुरुवार को बचाव अभियान जारी रहा. अधिकारियों ने अब तक दो शव निकाले हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है.

धराली में बचाव अभियान जारी रहने के बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को उत्तरकाशी जिले में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. विभाग ने 8 से 10 अगस्त तक उत्तरकाशी में मध्यम से भारी बारिश की भी चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा, 'आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.'

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने बचाव अभियान के लिए धराली में कई टीमें तैनात की हैं. बुधवार को, इसने यह भी कहा कि देहरादून से दो और टीमों को हवाई मार्ग से धराली पहुंचाया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें नहीं भेजा जा सका.धराली देहरादून से लगभग 140 किलोमीटर दूर है और आमतौर पर पांच घंटे की ड्राइव लगती है. NDRF के अलावा, भारतीय सेना, ITBP, स्थानीय प्रशासन, उत्तराखंड पुलिस और SDRF ने भी अपनी टीमें तैनात की हैं.

CM धामी ने स्थिति की समीक्षा की

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति का जायजा लेने धराली पहुंचे. उन्होंने सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी कीं.  उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी टेलीफोन पर बात की, जिन्होंने उन्हें केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया है. 'हर जीवन महत्वपूर्ण है' का उल्लेख करते हुए, CM धामी ने कहा कि दवाओं और भोजन की उचित व्यवस्था की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, 'बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. एक सड़क अवरुद्ध हो गई है. डीएम और एक एसपी रैंक के अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं. यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है क्योंकि वहां अभी भी बारिश हो रही है.' 

धराली में क्या हुआ था?

बादल फटने से हुए भूस्खलन ने धराली जाने वाली मुख्य सड़कें अवरुद्ध कर दी हैं, जहां मंगलवार को दर्जनों लोग फंस गए और कई घर और कारें तेज पानी में बह गईं. लापता लोगों में हर्षिल स्थित नजदीकी शिविर के ग्यारह सैन्यकर्मी भी शामिल हैं.