Uttarkashi cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन और मिट्टी के धंसने के दो दिन बाद गुरुवार को बचाव अभियान जारी रहा. अधिकारियों ने अब तक दो शव निकाले हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है.
धराली में बचाव अभियान जारी रहने के बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को उत्तरकाशी जिले में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. विभाग ने 8 से 10 अगस्त तक उत्तरकाशी में मध्यम से भारी बारिश की भी चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा, 'आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.'
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने बचाव अभियान के लिए धराली में कई टीमें तैनात की हैं. बुधवार को, इसने यह भी कहा कि देहरादून से दो और टीमों को हवाई मार्ग से धराली पहुंचाया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें नहीं भेजा जा सका.धराली देहरादून से लगभग 140 किलोमीटर दूर है और आमतौर पर पांच घंटे की ड्राइव लगती है. NDRF के अलावा, भारतीय सेना, ITBP, स्थानीय प्रशासन, उत्तराखंड पुलिस और SDRF ने भी अपनी टीमें तैनात की हैं.
#WATCH | Uttarkashi cloudburst | Uttarakhand | Visuals of broken and blocked roads from the affected area in Bhatwari, enroute to Dharali. pic.twitter.com/SwqRDRnnDc
— ANI (@ANI) August 7, 2025
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति का जायजा लेने धराली पहुंचे. उन्होंने सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी कीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी टेलीफोन पर बात की, जिन्होंने उन्हें केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया है. 'हर जीवन महत्वपूर्ण है' का उल्लेख करते हुए, CM धामी ने कहा कि दवाओं और भोजन की उचित व्यवस्था की गई है.
VIDEO | Uttarkashi flash flood: NDRF team with sniffer dogs leaves for Dharali as rescue operations continue. Visuals from Matli helipad.#DharaliTragedy #UttarakhandFlashFlood
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/pX6HQDaBAk
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, 'बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. एक सड़क अवरुद्ध हो गई है. डीएम और एक एसपी रैंक के अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं. यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है क्योंकि वहां अभी भी बारिश हो रही है.'
देर रात्रि कैंप कार्यालय उत्तरकाशी में @NDRFHQ और @ITBP_official के अधिकारियों के साथ बैठक कर धराली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। सेना, NDRF, ITBP, @uksdrf, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से धराली में वृहद स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बंद सड़कों को… pic.twitter.com/116Q2JNAtX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2025
बादल फटने से हुए भूस्खलन ने धराली जाने वाली मुख्य सड़कें अवरुद्ध कर दी हैं, जहां मंगलवार को दर्जनों लोग फंस गए और कई घर और कारें तेज पानी में बह गईं. लापता लोगों में हर्षिल स्थित नजदीकी शिविर के ग्यारह सैन्यकर्मी भी शामिल हैं.