menu-icon
India Daily

'भारत कह रहा है आप भी रूस से यूरेनियम, केमिकल और फर्टिलाइजर खरीदते हैं', पत्रकार के सवाल पर क्या बोले ट्रंप? देखें वीडियो

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया. ट्रंप के इस फैसले की मोदी सरकार ने तीखी आलोचना की है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
India is saying that america buy uranium chemicals and fertilizers from Russia what did Trump say

रूस के साथ व्यापार पर सवाल उठाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. भारत ने ट्रंप के इस कदम की आलोचना की है और कहा है कि अमेरिका भी रूस के साथ व्यापार करता है..

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से एक पत्रकार ने सवाल किया कि भारत कह रहा है कि अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम, केमिकल और फर्टिलाइजर मंगाता है तो इस पर ट्रंप ने कहा,  'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, मुझे जांचना होगा, लेकिन हम इस पर वापस आएंगे.'

ट्रंप के फैसले पर भारत ने उठाए सवाल

भारत ने ट्रंप के आरोपों का जवाब देते हुए अमेरिका के रूस से आयात पर सवाल उठाया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "जहां तक अमेरिका की बात है, वह अपनी परमाणु उद्योग के लिए यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायन रूस से आयात करता है." भारत ने ट्रंप के शुल्क को "अनुचित और अतार्किक" बताया और राष्ट्रीय हितों की रक्षा की प्रतिबद्धता दोहराई.

 

निक्की हेली का भारत समर्थन

ट्रंप की पार्टी की नेता भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली ने भारत का समर्थन किया. उन्होंने X पर लिखा, "भारत एक मजबूत सहयोगी है. भारत को रूसी तेल नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन चीन, जो रूस और ईरान का सबसे बड़ा तेल खरीदार है, को 90 दिन की शुल्क छूट दी गई. चीन को छूट देकर भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ संबंध खराब न करें."

भारत की स्पष्ट स्थिति

भारत ने ऊर्जा आयात पर कहा, "हमारी रक्षा आवश्यकताएं राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक आकलन से निर्धारित होती हैं. ऊर्जा जरूरतों के लिए हम वैश्विक बाजारों और परिस्थितियों से निर्देशित होते हैं." रॉयटर्स के अनुसार, 2024-25 में भारत ने रूस से 50.2 अरब डॉलर का तेल खरीदा.