menu-icon
India Daily
share--v1

G20 की बैठक का बाद शेयर बाजार का चढ़ा पारा, सेंसेक्स में 550 अंकों की उछाल, निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार

G20 की बैठक के बाद सोमवार को शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स पारा ऐसा ऊपर गया कि आज का दिन ऐतिहासिक हो गया.

auth-image
Suraj Tiwari
G20 की बैठक का बाद शेयर बाजार का चढ़ा पारा, सेंसेक्स में 550 अंकों की उछाल, निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार

नई दिल्ली : G20 की बैठक के बाद सोमवार को शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स पारा ऐसा ऊपर गया कि आज का दिन ऐतिहासिक हो गया. बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) का सेंसेक्स 550 अंकों की छलांग के बाद 67156 पर पहुंच गया. वहीं एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) की निफ्टी 180 अंकों की छलांग के साथ पहली बार 20 हजार के स्तर पर जाकर बंद हुई है. निफ्टी को 19 हजार से 20 हजार का आंकड़ा छूने के लिए 52 ट्रेंडिग सेशन लगे हैं. 

इसके साथ ही अडानी समूह के स्टॉक्स और बैंकिंग शेयर में खरीदारी की वजह से निफ्टी ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. बीएसई में अडानी शेयर में 10% की उछाल देखने को मिला है. 

इसे भी पढे़ं-  ट्रेन एक्सीडेंट से पहले ट्रेन ड्राइवर को मिलेंगा अलर्ट मैसेज, AI डिवाइस जरूरत पड़ने पर खुद लगा देगा इमरजेंसी ब्रेक