Passport : विदेश यात्रा करने के लिए पासपोर्ट होना जरूरी है. अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आप दूसरे देश नहीं जा सकते हैं. आज से कुछ साल पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए हमें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब वक्त बदल चुका है. ऑनलाइन का जमाना आ चुके हैं. आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कुछ मिनट में पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें.
डाउनलोड करें mPassport Seva ऐप
अगर आप घर पर बैठकर ही पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको mPassport Seva ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के जरिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. एक बार आवेदन करने के बाद आपको बार-बार सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा बस एक बार वेरिफिकेशन के लिए पुलिस स्टेशन जाना होगा.
क्या है पासपोर्ट आवेदन का तरीका?
mPassport Seva के जरिए अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुपालन करना होगा.
सबसे पहले आपको mPassport Seva डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद आपको एप रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको नजदीकी ऑफिस का चुनाव करना होगा.
अगले स्टेप में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल, जन्मतिथि, स्टेट, सिटी आदि चीजें फिल करना होगा.
जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करते हैं और पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करते हैं. उसके बाद पासोपर्ट ऑफिस द्वारा आपके द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा.
इसके बाद आपको आधिकारिक ईमेल पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा. उस लिंक पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है.
लिंक पर क्लिक करके लॉगिन करने के बाद आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करें.
आवेदन के बाद फीस जमा करें.
फीस जमा करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ऑफिस जाने के लिए आपको अपॉइंटमेंट डेट तय करनी होगी.
इसके बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन होते ही पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.