Tata Car Offers: कार घर लाने का सपना देखने वाले कार प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल टाटा मोटर्स इन दिनों अपनी टियागो सीएनजी, टिगोर सीएनजी, एल्ट्रोज, हैरियर, और सफारी जैसी कारों के ऊपर दमदार ऑफर की पेशकेश कर रहा है. दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी की ओर से यह ऑफर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए ग्राहकों के लिए मौजूद हैं. आइए जानते हैं कि टाटा मोटर्स की ऐसी ही कुछ कारों के बारे में जिन्हें इस माह कम कीमत पर अपना बनाया जा सकता है.
- टाटा टियागो सीएनजी
टाटा मोटर्स की कार टियागो सीएनजी ( सिंगल सिलिंडर) ग्राहको को कंज्यूमर स्कीम के तहत 30000 रुपये और 20000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं टियागो सीएनजी ( ट्विन सिलिंडर ) पर ग्राहकों को 20000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है.
- टाटा टिगोर सीएनजी
टाटा की सिंगल सिलिंडर वाली इस कार पर 30000 रुपये तक की छूट का लाभ कंज्यूमर स्कीम के तहत उठाया जा सकता है. इसके अलावा इस पर कंपनी की ओर से 20000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.
- टाटा अल्ट्रोज
टाटा मोटर्स की शानदार फीचर्स से लैस इस कार पर कंपनी कंज्यूमर स्कीम के तहत 15,000 रुपये और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है. जिसका फायदा ग्राहक निर्धारित समय सीमा के अंदर उठा सकते हैं.
- टाटा हैरियर
टाटा मोटर्स की बेहतरीन डिजाइन और शानदार फीचर्स से लैस इस कार पर भी कंपनी की ओर से कंज्यूमर स्कीम के तहत 25,000 रुपये की तुरंत छूट का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं. इस कार के ऊपर कंपनी की ओर से 25,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है. हैरियर के आटोमौटिक वेरिएंट के ऊपर कंपनी की ओर से कंज्यूमर स्कीम के तहत 50,000 रुपये और एक्सचेंज डिस्काउंट के तहत 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
- टाटा सफारी
टाटा सफारी के मैनुअल मॉडल पर कंपनी की ओर से एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर पर 25,000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं इसके स्वाचालित मॉडल के ऊपर कंपनी की ओर से कुल मिलाकर 75,000 रुपये की ग्राहकों को छूट दी जा रही है. जिसमें 50,000 रुपये कंज्यूमर स्कीम के तहत और 25,000 रुपये की छूट एक्सजेंच करने पर है.
यह भी पढ़ेंः Bhagwa Anar: 'भगवा' किस्म के अनार की खेती कर लखपति बन रहे हैं किसान, विदेशों से कर रहे हैं मोटी कमाई
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!