menu-icon
India Daily

JanGanna 2027: अब घर बैठे भर सकेंगे जनगणना फॉर्म, जानिए कैसे बताएं परिवार और जाति की पूरी जानकारी

इस बार जनगणना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आप खुद ही अपनी जानकारी भर सकेंगे. यह प्रक्रिया वैसी ही होगी जैसे वोटर आईडी या आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन होता है. सबसे पहले आपको पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Online Caste Census
Courtesy: Pinterest

JanGanna 2027: देशभर में जनगणना की प्रक्रिया आमतौर पर हर 10 साल में होती है, लेकिन इस बार 16 साल के लंबे इंतजार के बाद 2027 में जनगणना होने जा रही है. खास बात ये है कि इस बार जनगणना में डिजिटल मोड का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे लोग घर बैठे ऑनलाइन ही अपनी जानकारी दे सकेंगे. पहली बार देशभर में जाति आधारित जनगणना भी की जा रही है और इसके लिए एक खास पोर्टल लॉन्च किया जाएगा.

इस पोर्टल के जरिए आप अपने और परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल खुद भर सकेंगे, जैसे नाम, उम्र, लिंग, जाति, शैक्षणिक योग्यता, रोजगार स्थिति आदि.

घर बैठे ऐसे दें पूरी जानकारी

इस बार जनगणना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आप खुद ही अपनी जानकारी भर सकेंगे. यह प्रक्रिया वैसी ही होगी जैसे वोटर आईडी या आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन होता है. सबसे पहले आपको पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी, फिर फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल भरनी होंगी. अगर सबकुछ सही-सही भर दिया गया, तो यह जानकारी जनगणना रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगी.

दो चरणों में होगी जानकारी की एंट्री

जनगणना प्रक्रिया दो राउंड में होगी. पहले चरण में हाउस लिस्टिंग यानी घर की जानकारी मांगी जाएगी—जैसे घर पक्का है या कच्चा, कितने कमरे हैं, पानी-बिजली की सुविधा वगैरह. दूसरे चरण में आपके परिवार के सदस्यों की व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी.

क्यों खास है ये नई व्यवस्था?

इस बार जनगणना के कर्मचारी मोबाइल ऐप के ज़रिए ही घर-घर जाकर डेटा इकट्ठा करेंगे और तुरंत ऑनलाइन अपलोड कर देंगे. इससे डेटा जल्दी तैयार होगा और विश्लेषण भी तेज़ी से किया जा सकेगा. साथ ही, जो लोग कहते थे कि उनके घर कोई नहीं आया, अब वे खुद ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.