ट्रेन का टिकट रद्द होने पर ज्यादा रिफंड, कम कटेगी जेब


Princy Sharma
2025/07/06 15:41:39 IST

भारतीय रेलवे

    भारतीय रेलवे से जुड़ी कुछ अहम खबरें सामने आई हैं, जो सीधे यात्रियों की जेब और सुविधा से जुड़ी हैं. आइए आसान भाषा में जानते हैं.

Credit: Pinterest

टिकट रद्द करने के नियम

    रेलवे अब 'क्लर्केज फीस' (Clerkage Charges) को कम या पूरी तरह हटाने पर विचार कर रहा है. अभी यह चार्ज रद्द किए गए वेटिंग टिकटों पर काटा जाता है.

Credit: Pinterest

क्लर्केज चार्ज

    फिलहाल रेलवे वेटिंग या अनकन्फर्म टिकट रद्द करने पर AC और Non-AC सीटों पर 60 रुपये पैसे कटते हैं. वहीं अनारक्षित टिकट पर 30 रुपये क्लर्केज चार्ज काटता है.

Credit: Pinterest

ऑनलाइन बुकिंग

    पिछले कुछ वर्षों में ज्यादातर लोग IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं. इससे रेलवे का खर्च घटा है, इसी वजह से अब क्लर्केज फीस हटाने की बात हो रही है.

Credit: Pinterest

IRCTC की सुविधा शुल्क

    IRCTC टिकट बुक करते समय AC टिकट पर पर 30 रुपये, नॉन एसी टिकट पर 15 रुपये सुविधा शुल्क लेता है. ये राशि भी रिफंड में नहीं मिलत.

Credit: Pinterest

तत्काल टिकट बुकिंग के नियम

    अब 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिन्होंने अपना ID वेरिफिकेशन पूरा कर लिया हो.

Credit: Pinterest

ID वेरिफिकेशन कैसे होगा?

    तत्काल टिकट बुक करते समय यात्री को आधार कार्ड देना होगा या डिजिलॉकर में उपलब्ध कोई सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा.

Credit: Pinterest

चार्ट

    अभी ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनता है. अब रेलवे इसे बढ़ाकर 8 घंटे पहले करने की योजना बना रहा है.

Credit: Pinterest

सुबह की ट्रेन चार्ट

    अगर ट्रेन सुबह 2 बजे से पहले चलती है, तो उसका चार्ट रात 9 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा. इससे यात्रियों को स्थिति पहले से पता चल सकेगी.

Credit: Pinterest
More Stories