menu-icon
India Daily

भैंस चोरी की शिकायत लेकर गया था युवक, सिपाही ने मदद के बहाने पत्नी से बनाए शारीरिक संबंध, फंदे से झूल गया पति

मृतक रंजीत कुमार यादव (30), हरिहरपुर गांव के निवासी, पुलिस चौकी के बाहर एप्लिकेशन लिखने का काम करते थे. चार महीने पहले उनकी भैंस चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज की थी. आरोप है कि इसी शिकायत के बहाने सिपाही शेष कुमार ने रंजीत की पत्नी रीता देवी से नजदीकियां बढ़ाईं और शारीरिक संबंध बनाए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Hardoi constable had physical relations with buffalo theft complainant wife he committed suicide

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया है. एक युवक ने अपनी पत्नी और एक पुलिस कांस्टेबल के बीच कथित अवैध संबंधों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक का शव हरिहरपुर पुलिस चौकी से महज 70 मीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला. सुसाइड नोट में युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार सिपाही को ठहराया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

मृतक रंजीत कुमार यादव (30), हरिहरपुर गांव के निवासी, पुलिस चौकी के बाहर एप्लिकेशन लिखने का काम करते थे. चार महीने पहले उनकी भैंस चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज की थी. आरोप है कि इसी शिकायत के बहाने सिपाही शेष कुमार ने रंजीत की पत्नी रीता देवी से नजदीकियां बढ़ाईं और शारीरिक संबंध बनाए.

पति ने पकड़ा रंगे हाथ

रंजीत ने 26 जुलाई को अपनी पत्नी और सिपाही को रंगे हाथ पकड़ा और इसकी शिकायत करने चौकी पहुंचे, लेकिन वहां सिपाही ने उन्हें धक्के देकर भगा दिया. रंजीत ने सुसाइड नोट में लिखा, “मेरी पत्नी का सिपाही से अवैध संबंध था, मैंने उसे कई बार समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने. दोनों को रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद शिकायत करने चौकी पहुंचा. वहां से सिपाही ने मुझे धक्के देकर भगा दिया. मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेष कुमार है.”

पत्नी ने स्वीकारी सच्चाई

जब रीता देवी से पूछताछ की गई, तो उन्होंने गुस्से में कहा, “वही हुआ है, जो सुसाइड नोट में लिखा है, उसी कारण लटक गया है. जो आरोप लग रहे हैं वो सही हैं.” रीता ने सिपाही से अपने अवैध संबंध की बात स्वीकार की. रंजीत के पिता सुरेश सिंह और भाई दीपू ने भी सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. परिजनों ने शुरू में विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शव भिजवाया. अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) नृपेंद्र ने बताया, “आरोपी सिपाही शेष कुमार को हिरासत में लिया गया है और उसने अवैध संबंध की बात स्वीकार की है. उसे निलंबित कर दिया गया है.” फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.