Aadhaar Documents List 2025: अगर आप अपना आधार कार्ड नया बनवाने की सोच रहे हैं या फिर पुराने कार्ड में नाम, फोटो, एड्रेस या जन्मतिथि जैसे किसी डिटेल में बदलाव करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि अब आधार अपडेट कराने के लिए दस्तावेजों की नई लिस्ट जारी कर दी गई है.
UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने साल 2025-26 के लिए वो सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिस्ट कर दिए हैं जो आधार एनरोलमेंट (नया बनवाने) और अपडेट (पुराना सुधारने) दोनों के लिए मान्य होंगे. अगर आप इनमें से कोई भी प्रक्रिया कराने की सोच रहे हैं, तो पहले ये लिस्ट जरूर पढ़ लें ताकि बाद में कोई दिक्कत ना हो.
किन लोगों पर लागू हैं ये नए नियम?
UIDAI की ओर से जो अपडेटेड डॉक्यूमेंट लिस्ट जारी की गई है, वो इन सभी पर लागू होती है;
- भारत के सामान्य नागरिक
- विदेशों में रह रहे भारतीय (OCI कार्ड धारक)
- 5 साल से ऊपर के बच्चे
- भारत में लंबे वीज़ा (LTV) पर रह रहे विदेशी नागरिक
मतलब साफ है -चाहे आप भारत में रह रहे हों या विदेश में, अगर आपको Aadhaar से जुड़ी कोई भी अपडेट करानी है तो आपको तय डॉक्यूमेंट देने होंगे.
Aadhaar अपडेट के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी?
UIDAI ने Aadhaar अपडेट के लिए चार प्रमुख श्रेणियों के डॉक्यूमेंट तय किए हैं;
- पहचान प्रमाण (POI – Proof of Identity)
- पते का प्रमाण (POA – Proof of Address)
- जन्मतिथि का प्रमाण (DOB – Date of Birth)
- रिश्ते का प्रमाण (POR – Proof of Relationship)
- पहचान प्रमाण (POI) के लिए चलेंगे ये दस्तावेज
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड (e-PAN भी चलेगा)
- वोटर ID कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी या PSU द्वारा जारी फोटो ID
- नरेगा जॉब कार्ड
- CGHS/ECHS कार्ड
- पेंशनर ID
- ट्रांसजेंडर ID कार्ड
- पते का प्रमाण (POA) के लिए मान्य डॉक्यूमेंट
- बिजली, पानी, गैस या लैंडलाइन बिल (तीन महीने से कम पुराना)
- बैंक पासबुक या स्टेटमेंट
- राशन कार्ड
- रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास प्रमाण पत्र
- पेंशन दस्तावेज
- जन्मतिथि (DOB) अपडेट के लिए चाहिए होंगे ये दस्तावेज़
- स्कूल की मान्य मार्कशीट
- पासपोर्ट
- पेंशन दस्तावेज जिसमें जन्मतिथि दर्ज हो
- राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र
कैसे करें फ्री में ऑनलाइन Aadhaar अपडेट?
UIDAI ने 14 जून 2026 तक फ्री ऑनलाइन अपडेट सुविधा जारी रखी है. इसके लिए आपको myAadhaar पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
- सबसे पहले एकाउंट बनाएं.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स (POI, POA, DOB, POR) की स्कैन कॉपी अपलोड करें
- OTP या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करें
- अपडेट प्रोसेस पूरा होने के बाद नया e-Aadhaar डाउनलोड करें
अब Aadhaar अपडेट कराना पहले से ज्यादा आसान है, लेकिन जरूरी है कि आप सही डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें. UIDAI की गाइडलाइन का पालन करें और समय रहते अपने दस्तावेज़ अपडेट कराएं ताकि आपकी पहचान कभी भी अटके नहीं.