menu-icon
India Daily

Indian Railway: टिकट बुकिंग के दौरान नाम में हो गई गलती? जानिए कैसे करा सकते हैं सही

Indian Railway: रेलवे टिकट बुक करने के दौरान कई बार ऐसा होती है कि हम कोई गलती कर देते हैं. इन सबमें यात्री का गलत नाम अंकित होना आम बात है. आइए जानते हैं कि गलत डिटेल्स भरने के बाद उसे हम कै

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Indian Railway: टिकट बुकिंग के दौरान नाम में हो गई गलती? जानिए कैसे करा सकते हैं सही

नई दिल्ली: रेलवे टिकट बुक करने के दौरान कई बार ऐसा होती है कि हम कोई गलती कर देते हैं. इन सबमें यात्री का  गलत नाम अंकित होना आम बात है. कई बार ऐसा इसलिए भी हो जाता है क्योंकि लोग मास्टर लिस्ट फीचर का उपयोग करते हैं और इस दौरान महज एक गलत क्लिक पर गलती होनी लाजमी है. ऐसे में अगर आपने भी टिकट बुक करने के दौरान गलत नाम अंकित कर दिया है तो उसे बदला जा सकता है. आइए जानते हैं कि गलत डिटेल्स भरने के बाद  उसे हम कैसे सही करवा सकते हैं.

गलत नाम को ठीक करें
अगर ऑनलाइन टिकट बुक करने के दौरान आपने यात्री का नाम गलत दर्ज कर दिया है तो इसके लिए यात्रा की तय तारीख और समय से कम से कम आपको 24 घंटे पहले नजदीक के किसी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा. रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आपको चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर से मिलना होगा. आपको बता दें, इस तरह की गलतियों को ठीक करने के लिए चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर ही अथराइज्ड है. चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर को टिकट के साथ-साथ एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा. 

ये भी पढ़ें: Jammu-kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मारे गए 2 आतंकी

चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर इसके बाद आप अपनी गलती के बारे में उन्हें बताएं इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी दें कि टिकट में दर्ज किस गलती में आपको सुधार करवाना है. इसके बाद चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर आपके टिकट पर मुहर लगा देगा जिसके बाद आपका टिकट वैलिड हो जाएगा.

ये भी है विकल्प
अगर आप चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास नहीं जा सकते हैं तो ऐसी स्थिति में यात्रा के दौरान आप अपने नाम, लिंग और आयु का प्रमाण पत्र लेकर चलें. टीटीई के आने पर उन्हें अपनी स्थिति से अवगत कराएं और अपनी आईडी दिखाएं. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि मानवीय आधार पर टीटीई आपके टिकट को वैलिड कर देता है.

ये भी पढ़ें: 27 अगस्त को हो सकती है BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा