Gamma Ray Burst: हमारे ब्रह्माण में अनेकों रहस्य छिपे हुए हैं. आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते हैं. अंतरिक्ष में बहुत सी ऐसी चीजे हैं, जिनसे हम अनजान है. सूरज से शक्तिशाली हमारे यूनिवर्स में और भी ऐसे तारें जो पल भर में हमारी पृथ्वी को भाप बनाने की ताकत रखते हैं. आज हम उस एनर्जी के बारे में आपको बताएंगे जो किसी भी ग्रह को पलभर में खत्म करने की ताकत रखती है.
जिस एनर्जी की हम बता कर रहे हैं वह गामा रे बर्स्ट है. टूटते हुए तारों, सुपरनोवा विस्फोट और ब्लैक होल से ये एनर्जी निकलती है. गामा रे बर्स्ट एक प्रकार की रेडियो एक्टिव एनर्जी है. इसमें इतनी ताकत है कि यह पलभर में हमारी धरा को भाप बना सकती है. इसका खुलासा हालिया रिसर्च में हुआ है. दरअसल, यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास के वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में पाया कि हमारी पृथ्वी से 2 सौ प्रकाशवर्ष दूर भी अगर सुपरनोवा की घटना होती है और उसका कोई हिस्सा पृथ्वी से आकर टकरा भी जाए तो हमारी धरा चंद सेकेंड में भाप बनकर खत्म हो सकती है.
गामा रे बर्स्ट सूर्य से लाखों गुना शक्तिशाली है. सूरज इसके आगे कुछ भी नहीं है. सूरज जितनी एनर्जी 10 अरब सालों में निकलता है गामा रे बर्स्ट उतनी एनर्जी मात्र 1 सेकेंड में निकाल सकता है. अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एनर्जी कितनी पावरफुल है. इतनी भयानक एनर्जी इंसानियत के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है.