Viral Video: अपने देश भारत को ऐसे नहीं जुगाड़ का देश कहा जाता है. आए दिन कोई न कोई नया अविष्कार देखने को मिलता रहता है. कुछ इसी तरह का एक नया देसी जुगाड़ सामने आ रहा है. जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान हो जा रहे हैं.
साइकिल की तिल्ली को बना दिया डाइनिंग टेबल
सोशल मीडिया पर हर रोज लाखों वीडियो सामने आते रहते हैं. लेकिन कई बार इन्हीं वीडियो में से कुछ वायरल हो जाते हैं. जिसको देखने के बाद लोग भी हैरान रह जाते हैं जैसा कि इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है. इस वायरल में एक शख्स किसी कमरे में खाना खाता नजर आ रहा है. वो खाने को टेबल की जगह साइकिल के पहिए पर रखा हुआ है. खाने में कोई एक बर्तन नहीं है बल्कि बहुत सारे बर्तन और खाने रखे हुए हैं. हालांकि उसने इस सेटअप को साइकिल के तिल्ली वाले पहिए पर तैयार किया है जिसको देखने के बाद हर कोई परेशान हो जा रहा है कि अपने देश में प्रतिभा की कमी नहीं है.
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसको @jolii7565 नाम के यूजर ने शेयर किया है. अभी तक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा यूजर देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देख बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो में भारत का भविष्य नजर आ रहा है. वहीं इस वीडियो को देख हमे देसी जुगाड़ का असली रुप सामने आ रहा है.