Viral video: आज की युवा पीढ़ी इस तरह की हो गई है कि वो अपने अलावा सबको कम समझने लगी है. ये हम नहीं कर रहे बल्कि उनके द्वारा किए गए काम कह रहे हैं. तभी तो वो क्लास में जाने के बाद टीचर को बहुत अलग ट्रीट करते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक स्टू़डेंट क्लास में बैठकर कुछ ऐसा काम करा था.
सर झुकाकर कर रहा था मोबाइल से बात
स्कूल हो या फिर कॉलेज वहां पढ़ने वाले छात्र कुछ न कुछ अपना खुरापात करते रहते हैं, जिसको देखने के बाद टीचर भी अपना माथा पकड़ ले. इसी तरह का ये उदाहरण देने को मिल रहा है. जिसमें एक स्टूडेंट क्लास में बैठकर फोन पर बात कर रहा था. तभी टीचर ने उसको ये करते देख लिया.
सबसे बड़ी बात ये थी कि छात्र अपना सर निचे करके बात कर रहा था ताकि को समझ भी ना पाए वहीं टीचर इस स्थिति को समझते ही वहां छात्र के पास आ गया और वहीं आकर बैठ गया और स्टूडेंट की बात को सूनने लगा. जैसे ही स्टूडेंट वहां से अपना सर उठाया तो देखा टीचर वहीं बैठे हैं जबकि कक्षा में बैठे अन्य सभी लड़के हंसने लगे. यानी स्टूडेंट अपने को शेर समझ रहा था तो टीचर उसका सवा शेर निकला.
यूजर बोले- शेर को सवा शेर मिल गया
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sarcasticschool नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं वहीं इसको देखने के बाद यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है. एक यूजर ने लिखा हैं कि शेर को सवा शेर मिल गया. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि स्टूडेंट होशियार बनके बात कर रहा था तभी टीचर इसको मौके पर ही पकड़ लिया.