Viral video: हर कोई अपने शादी को यादगार बनाना चाहता है. लोग अपनी शादी को लेकर तरह-तरह की तैयारी करते रहते हैं. बहुत लोग तो सालों तैयारी भी करते हैं. कभी दूल्हा अपनी शादी को लेकर घोड़े से एंट्री लेना चाहते हैं वहीं जबकि बहुत से लोग अपनी शादी में हाथी से एंट्री लेते है. इसी तरह एक दूल्हे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा JCB से बारात में धमाकेदार एंट्री लेता है.
JCB पर दूल्हे को बैठा देखते रह गए बाराती
दूल्हा हो या फिर दुल्हन दोनों के लिए शादी बहुत मायने रखता है. दोनों अपनी शादी को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित भी नजर आते हैं. कई बार तो ऐसा देखा भी जाता है कि दूल्हा-दुल्हन शादी को लेकर कुछ न कुछ अनोखा करते दिखते हैं. इसी तरह एक दूल्हे का वीडियो इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है. जिसमें दूल्हा अपनी शादी में JCB से एंट्री लेता है. एंट्री भी ऐसी कि दूल्हा जेसीबी के डंफर पर सवार होकर प्रवेश करता है.
यूजर बोले- योगी का है बड़ा फैन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में लोगों की भीड़ लगी हुई है सभी दूल्हे को देखना चाह रहे है. तभी अचनाक दूल्हे की एंट्री होती है. ट्रैक्टर पर JCB के लगे डंफर से सवार होकर दूल्हा प्रवेश करता है. जिसको देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
इस वायरल वीडियो को @khardola नाम के इंस्टाग्राम यूजरर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 2 मिलियन से ज्यादा यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि दूल्हा तो यूपी के सीएम योगी का फैन लग रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि JCB लगता है उसको दहेज में मिली है तो दिखाने में लगा हुआ है.