सांप बार-बार अपनी जीभ क्यों निकालता है?


सांप का जीभ निकालना

    सांप को अक्सर बार-बार जीभ को बाहर निकालते हुए देखा गया है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

वातावरण को भांपने की कोशिश

    लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, सांप जीभ निकालकर बाहर के वातावरण को भांपने की कोशिश करता है.

माहौल समझने की कोशिश

    रिपोर्ट के अनुसार सांप अपनी जीभ की सहायता से बाहर के माहौल को भांपने या समझने की कोशिश करता है.

जीभ के जरिए...

    सांपों में सुनने की क्षमता नहीं होती इसलिए वो जीभ की मदद से गंध को सूंघकर शिकारियों का पता लगाते हैं.

गंध इकट्ठा करते हैं सांप

    सांप अपनी जीभ को हिलाकर हवा में तैरते छोटे-छोटे नमी के कणों में मौजूद गंध को अपनी जीभ में इकट्ठा कर लेता है.

गंध को...

    गंध को अपनी जीभ में इकट्ठा करने के बाद सांप जीभ को शरीर के अंग जिसका नाम जैकबसन है उसमें डालता है.

स्थिति भांपते हैं सांप

    सांप की कांटेदार जीभ की हिस्से उसके शरीर के इस अंग में आसानी से फिट हो जाते हैं और फिर इसी के जरिए वो स्थिति को भांपते हैं.

अणुओं से जुड़ते हैं केमिकल

    सांप की जीभ जैसे ही इन कणों को इस अंग में डालती है, वहां मौजूद कुछ केमिकल उनके अणुओं से जुड़ जाते हैं.

गंध की पहचान

    इसके बाद सांप को पता चलता है कि गंध चूहे की है या फ‍िर क‍िसी अन्‍य जीव की.

More Stories