SIM Card Block Scam: टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने हाल ही में पूरे भारत में मोबाइल फोन यूजर्स को सावधान और सतर्क रहने की चेतावनी दी है. स्कैमर्स मोबाइल कंपनियों या सरकारी डिपार्टमेंट्स से होने का दिखावा कर रहे हैं. फर्जी कॉल्स और मैसेजेज का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. DoT ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह चेतावनी शेयर की है.
पोस्ट के अनुसार, विभाग लोगों से किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की रिपोर्ट करने के लिए कह रहा है. सिम कार्ड को लेकर किसी भी तरह के मैसेज या संदिग्ध कॉल को नजरअंदाज करना चाहिए. चलिए जानते हैं यह घोटाला.
कई लोगों को फर्जी कॉल आए हैं जिसमें कहा गया है कि उनका सिम कार्ड ब्लॉक या डिएक्टिव कर दिया जाएगा. उनसे KYC जैसी निजी जानकारी शेयर करने या अननोन लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया है. इस तरह के स्कैम में कुछ लोग टेलिकॉम डिपार्टमेंट या TRAI से होने का दिखावा भी करते हैं.
यह साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक चाल है. आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल बैंक OTP, UPI या सोशल मीडिया जैसी चीजों के लिए करते हैं. स्कैमर आपको या मोबाइल कंपनी को धोखा देकर आपके नंबर का इस्तेमाल करते हैं और फिर उसी नंबर का नया सिम कार्ड प्राप्त करते हैं. एक बार जब उन्हें नया सिम मिल जाता है, तो आपके पास से सिम का एक्सेस चला जाता है. इसके बाद सभी ओटीपी स्कैमर के पास जाने लगते हैं. फिर वो आपके बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया का एक्सेस और पर्सनल डाटा चुरा लेते हैं.
नए सिम कार्ड के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है. नया सिम एक्टिव करने के बाद, आने वाले SMS 24 घंटे के लिए ब्लॉक हो जाएंगे, इसलिए स्कैमर्स को तुरंत OTP नहीं मिलेंगे.
कॉल या मैसेज पर किसी के साथ निजी जानकारी (जैसे आधार, OTP या KYC) शेयर न करें.
SMS या ईमेल के जरिए भेजे गए अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें.
सोशल मीडिया पोस्ट से सावधान रहें.
लॉटरी जीतने, फ्री गिफ्ट या पुरस्कार राशि के बारे में मैसेज को अनदेखा करें.