menu-icon
India Daily

ट्रेन टिकट करना है बुक? IRCTC की ऐप्स करेंगी मदद; मिनटों में होगा काम

Indian Railways App: रेल मंत्रालय ने RailOne नाम की एक ऐप लॉन्च की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधिकारिक तौर पर इस ऐप को लॉन्च किया है.इसके अलावा कुछ और भी ऐप्स हैं जो भारतीय रेलवे उपलब्ध कराता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Train Ticket Booking

Indian Railways App: रेल मंत्रालय ने RailOne नाम की एक ऐप लॉन्च की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधिकारिक तौर पर इस ऐप को लॉन्च किया है. यह नई ऐप रेलवे से जुड़ी सभी सर्विसेज के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के तौर पर बनाया गया है. यह कई सर्विसेज को एक ही जगह पर लाता है जिसमें टिकट बुकिंग, ट्रेन की जानकारी, खाने का ऑर्डर देना और भी बहुत कुछ. यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस पर फ्री में उपलब्ध है. यह SwaRail नाम के पहले के ऐप का अंतिम वर्जन है, जिसका टेस्टिंग फरवरी में किया गया था.

RailOne से आप क्या कर सकते हैं: इस ऐप की मदद से आप आरक्षित और अनारक्षित टिकट के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं. आसानी से अपने टिकट कन्फर्मेशन स्टेटस को चेक करें. अपनी ट्रेन की रियल-टाइम लोकेशन, संभावित एराइवल टाइम और किसी भी देरी के बारे में जानें. देखें कि प्लेटफॉर्म पर आपका कोच कहां होगा. माल और पार्सल डिलीवरी के बारे में अपडेट प्राप्त करें. अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं या ट्रेन छूट जाती है, तो आप ऐप के जरिए रिफंड की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ और भी ऐप्स हैं जो भारतीय रेलवे उपलब्ध कराता है.

भारतीय रेलवे की अन्य आधिकारिक ऐप्स:

IRCTC Rail Connect: IRCTC रेल कनेक्ट भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) का आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसका इस्तेमाल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए किया जाता है. यह यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने, कैंसिल करने और मैनेज करने, पीएनआर स्टेटस चेक करने और रेलवे से संबंधित अन्य जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है. यह ऐप Android और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है.

UTS: यूटीएस ऐप भारतीय रेलवे का एक एप्लीकेशन है जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर अनारक्षित ट्रेन टिकट (जनरल, प्लेटफॉर्म और सीजन टिकट) बुक करने की सुविधा देता है. इसे अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के प्रोसेस को ज्यादा सुविधाजनक और आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गाय है जिससे टिकट काउंटरों पर कतार में लगने की आवश्यकता कम हो जाती है.